मुंबई। देश में 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए विपक्ष के गठबंधन I.N.D.I.A. की महाराष्ट्र के मुंबई में बैठक हुई। इस बैठक में कांग्रेस सोनिया गांधी, राहुल गांधी, राजद नेता लालू यादव, सीपीआइ एम के सीताराम येचुरी और भाकपा के महासचिव डी राजा, टीएससी की ममता बनर्जी और जेडीयू के नेता नितिश कुमार सहित कई बड़े नेता शामिल हुए।
जल्द ही गठबंधन का लोगो औेर झंड़ा जारी हो सकता है। उधर इस बीच शिवसेना के नेता आदित्य ठाकर ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि वो जिस तरह हमारे I.N.D.I.A. गठबंधन पर हमला बोल रहे हैं, इससे साफ होता है कि वो हमसे डरे हुए हैं। देश के संविधान के प्रति नफरत करते हैं, अब उन्हें चुनाव में जीतने नहीं देंगे। बैठक में पहुंचने से पहले राहुल गांधी ने ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी के साथ मीटिंग की।
#WATCH | Meeting of INDIA alliance being held in Mumbai, Maharashtra.
(Video: AICC) pic.twitter.com/ZUt0IWgZw3
— ANI (@ANI) August 31, 2023
मुंबई में विपक्षी दलों के गठबंधन में पहुंचे नेशनल कान्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने कहा, 'अगर आप मुझसे पूछें, तो मुझे नहीं लगता कि हमें किसी प्रधानमंत्री पद के चेहरे की घोषणा करने की जरूरत है। चुनाव होने दीजिए, हमें बहुमत मिलने दीजिए। उसके बाद निर्णय लिया जाएगा।'
#WATCH | Mumbai | On the INDIA alliance meeting, National Conference Vice President Omar Abdullah says, "There should be a Convener. I think a Working Group is also needed because the kind of situation that is forming - we can't hold a meeting every two months like this. I think… pic.twitter.com/W1oykhgK1e
— ANI (@ANI) August 31, 2023
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस ने विपक्षी दलों के गठबंधन की बैठक पर कहा- 'इस गठबंधन का कोई असर नहीं होने वाला है। जो लोग मुंबई आए हैं उनका एक ही एजेंडा है- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को हटाना। ये एजेंडा क्यों? क्योंकि पीएम मोदी के कारण सभी वंशवादी पार्टियों की दुकानें बंद हो रही हैं। इनके पास न तो कोई नेता है, न ही नीति और न ही कोई नियत। विपक्षी गठबंधन कितनी भी कोशिश कर लें लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को लोगों के मन से नहीं निकाल सकते।
#WATCH | Maharashtra Deputy CM Devendra Fadnavis speaks on INDIA alliance meeting in Mumbai.
He says, "This alliance is not going to make any impact. They have come to Mumbai and have just one agenda - remove PM Modi (from his post). Why this agenda? Because the shops of all… pic.twitter.com/TnGyx6Srry
— ANI (@ANI) August 31, 2023
देवेंद्र फड़णवीस ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जिस तरह का नेतृत्व दिया है और जिस तरह से उनके नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है। देश की जनता के मन में पीएम मोदी हैं, अब तक 5 पार्टियां पीएम पद के लिए अपनी दावेदारी पेश कर चुकी हैं। वे एक उम्मीदवार तय ही नहीं कर सकते। वे तय करके करेंगे क्या?