Lok Sabha Election 2024 Results: एक्शन मोड में पीएम मोदी, आज कर रहे बैक-टू-बैक 7 बैठक, 100 दिन का एजेंडा भी शामिल
पहली बैठक पिछले दिनों आए चक्रवात के बाद की स्थिति पर होगी। पीएम मोदी खासकर पूर्वोत्तर के राज्यों की समीक्षा करेंगे।
By Arvind Dubey
Publish Date: Sun, 02 Jun 2024 11:02:27 AM (IST)
Updated Date: Sun, 02 Jun 2024 11:39:23 AM (IST)
Election Results 2024: पीएम मोदी देश में भीषण गर्मी और लू के हालात की समीक्षा पर भी बैठक करेंगे। HighLights
- एग्जिट पोल में भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए को पूर्ण बहुमत का अनुमान
- पीएम मोदी रिकॉर्ड लगातार तीसरी बार बन सकते हैं प्रधानमंत्री
- 4 जून को मतगणना के दिन तस्वीर होगी साफ
एजेंसी, नई दिल्ली (Lok Sabha Election 2024 Results)। लोकसभा चुनाव 2024 के एग्जिट पोल में केंद्र में ‘तीसरी बार - मोदी सरकार’ का अनुमान लगाया गया है। असल तस्वीर तो 4 जून को साफ होगी, जब मतगणना के परिणाम आएंगे।
इस बीच, पीएम मोदी एक्शन मोड में आ गए हैं। समाचार एजेंसी ANI ने जानकारी दी है कि पीएम मोदी रविवार को एक के बाद एक सात बैठकें करने जा रहे हैं। खास बात यह है कि इनमें से एक बैठक नई सरकार के पहले सौ दिन के एजेंडे पर केंद्रीत है। इसका मतलब यह है कि पीएम मोदी केंद्र में एक बार फिर एनडीए सरकार बनने को लेकर आश्वस्त हैं।
पीएम मोदी करेंगे 7 बैठकें, जानिए किन-किन विषयों पर
भारत सरकार के सूत्रों के हवाले से ANI ने बताया कि पीएम नरेंद्र मोदी आज विभिन्न विषयों पर 7 बैठकें करेंगे। पहली बैठक पिछले दिनों आए चक्रवात के बाद की स्थिति पर होगी। पीएम मोदी खासकर पूर्वोत्तर के राज्यों की समीक्षा करेंगे।
(सच साबित हुए एग्जिट पोल, तो इतिहास रच देंगे नरेंद्र मोदी, कर लेंगे पं. नेहरू की बराबरी)
इसके बाद देश में लू और भीषण गर्मी के हालात पर समीक्षा बैठक करेंगे। एक बैठक विश्व पर्यावरण दिवस को बड़े पैमाने पर मनाने की तैयारियों को लेकर होगी। फिर 100-दिवसीय कार्यक्रम के एजेंडे की समीक्षा के लिए एक लंबा विचार-मंथन सत्र आयोजित किया जाएगा।