LIVE Karnataka Chunav 2023: कर्नाटक में चुनाव प्रचार चरम पर है। प्रधानमंत्री नरेंद्र भी शनिवार और रविवार को कर्नाटक के दौरे पर है और ताबड़तोड़ चुनाव प्रचार कर रहे हैं। इन दो दिन में पीएम मोदी 6 जनसभाएं और 2 रोड शो करेंगे। पीएम मोदी के खिलाफ निजी हमलों के बाद भाजपा हमलावर है। मोदी भी अपनी सभाओं में इस मुद्दे को हवा दे रहे हैं। मोदी पर जब-जब इस तरह के निजी हमले हुए हैं, भाजपा को बड़ा फायदा मिला है।
कांग्रेस हर उस व्यक्ति से नफरत करती है जो सामान्य मानवी की बात करता है, जो उनके भ्रष्टाचार को सामने लाता है, जो उनकी स्वार्थ भरी राजनीति पर प्रहार करता है। इस चुनाव में भी कांग्रेस ने फिर से मुझे गालियां देने का काम शुरू कर दिया है। अब तक मुझे कांग्रेस के लोगों ने 91 बार अलग अलग गालियां दी हैं।
इन गालियों के शब्दकोष में टाइम खराब करने की बजाए अगर कांग्रेस ने इतनी मेहनत Good Governance में की होती तो इनकी इतनी दयनीय स्थिति नहीं होती।
इन्होने छत्तीसगढ़ और राजस्थान के किसानों से जो वादे किए वो अभी तक धरती पर उतरे नहीं हैं। कांग्रेस ने इस क्षेत्र के गन्ना किसानों को अपने हाल पर छोड़ दिया था जबकि हम उनकी समस्याओं को प्राथमिकता पर दूर कर रहे हैं।
कांग्रेस की सरकार के समय देश में सिर्फ 40 करोड़ लीटर एथेनॉल का उत्पादन होता था जबकि हमारी सरकार में यह उत्पादन बढ़ कर 400 करोड़ लीटर से भी ज्यादा का हो गया है। पेट्रोल में एथेनॉल ब्लेंडिंग बढ़ने से गन्ना किसानों को बहुत लाभ हुआ है।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के विवादित बयान पर पीएम मोदी ने कहा, कांग्रेस हमेशा लोगों को अपमानित करती है। बाबा साहब आम्बेडकर को भी गाली दी थी। वीर सावरकर को गाली दी थी। ये लोग मुझे भी गालियां देते हैं। मुझे 91 बार गालियां दे चुके हैं। जितना खिचड़ फैलाएंगे, उतना कमल खिलेगा।
जब हमने पीएम किसान सम्मान निधि शुरू की थी तब कर्नाटक में कांग्रेस-जेडीएस की सरकार थी। इनको किसानों से कितनी नफरत है देखिए कि ये लाभार्थी किसानों की सूची केंद्र सरकार को भेजने में रुकावटें पैदा करते थे। उनको तकलीफ यह थी इसमें बीच में कोई कटकी नहीं थी, पैसा सीधे किसानों के खाते में जा रहा था।
आप सब एक ऐसा कर्नाटक चाहते हैं जहां हाइवे और एक्सप्रेस-वे का विस्तार होता रहे, जहां मेट्रो की सुविधा और ज्यादा जिलों तक हो, जहां और भी अधिक संख्या में 'वन्दे भारत' जैसी आधुनिक ट्रेनें चलें, जहां हर खेत में सिंचाई की आधुनिक सुविधाएं हो... पिछले पांच वर्षों में सामान्य मानवी ने कर्नाटक में विकास की जो रफ़्तार देखी है वो रुकना नहीं चाहते और आपके इन सपनों को पूरा करने का बीड़ा बीजेपी ने उठाया है।
कर्नाटक को देश का नंबर-1 राज्य बनाने के लिए यहां डबल इंजन सरकार का होना बेहद जरूरी है।
कांग्रेस की सरकार में हर साल 30 हजार करोड़ रुपये के आसपास विदेशी निवेश कर्नाटक में आता था जबकि बीजेपी की सरकार में अब हर साल करीब 90 हजार करोड़ रुपये का विदेशी निवेश कर्नाटक में आ रहा है।
डबल इंजन सरकार का मतलब होता है- डबल बेनिफिट, डबल स्पीड।
ये मेरा सौभाग्य है कि इस विधानसभा चुनाव में मेरी शुरुआत बीदर से हो रही है। बीदर का आशीर्वाद मुझे तब भी मिला था जब मैं पीएम पद का उम्मीदवार बना था।
आज इतनी बड़ी संख्या में यहां आ कर आपने पूरे देश को संदेश दे दिया है कि- इस बार, भाजपा सरकार। यह चुनाव कर्नाटक को देश में नंबर-1 राज्य बनाने का चुनाव है।
कर्नाटक के विकास के लिए डबल इंजन की सरकार जरूरी
Karnataka's firm belief in the leadership of PM Shri @narendramodi will certainly translate into BJP winning the State with an absolute majority this time! pic.twitter.com/oVEiXdpzH2
— BJP (@BJP4India) April 29, 2023
LIVE Karnataka Chunav 2023: हुमनाबाद में पीएम मोदी की रैली
PM Shri @narendramodi addresses public meeting in Humnabad, Karnataka. #PoornaBahumata4BJP https://t.co/7wDVtnBmFv
— BJP (@BJP4India) April 29, 2023
मल्लिकार्जुन खरगे की टिप्पणी के बाद तमिलनाडु भाजपा प्रमुख के अन्नामलाई ने कहा कि कर्नाटक की जनता विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को करारा जवाब देगी। पीएम ने कभी भी दुर्भावनापूर्ण बयानों का जवाब नहीं दिया, यह जनता है जो हर बार जवाब देती है। कांग्रेस ने अभी भी सबक नहीं सीखा है और अब कर्नाटक के लोग उन्हें इस बयान के लिए उपयुक्त जवाब देंगे। हार कांग्रेस के चेहरे पर लिखी गई है।
पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की टिप्पणी को लेकर शुक्रवार को मुख्य विपक्षी दल पर निशाना साधा है। नकवी ने कहा कि गाली का सेल्फ गोल कांग्रेस की बदहाली का झोल बन गया है। आज कांग्रेस राजनीतिक रूप से वेंटीलेटर पर है और उसकी सिरफिरी सोंच एक्सलरेटर पर है।
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने पीएम मोदी को जहरीला सांप बताया है। माना जा रहा है कि अपने भाषणों के दौरान पीएम मोदी इसका जवाब दे सकते हैं।
पीएम मोदी बेंगलुरु में रात्रि विश्राम करेंगे। रविवार सुबह राजभवन से कोलार के लिए रवाना होंगे, जहां वह सुबह 11.30 बजे एक जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री कोलार से रामनगर जिले के चन्नापटना के लिए रवाना होंगे और दोपहर डेढ़ बजे एक जनसभा को संबोधित करेंगे। यहां से मोदी हासन जिले के बेलूर जाएंगे जहां वह दोपहर तीन बजकर 45 मिनट पर लोगों को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री का अगला गंतव्य उसी शाम मैसूरु होगा, जहां वह एक रोड शो करेंगे। कार्यक्रम के बाद वह विशेष विमान से मैसूरु से दिल्ली के लिए उड़ान भरेंगे।
पीएम मोदी शनिवार सुबह दिल्ली से विशेष विमान से बीदर हवाई अड्डे के लिए उड़ान भरेंगे, जहां से वह हेलीकॉप्टर से बीदर जिले के हुमनाबाद जाएंगे और सुबह 11 बजे एक जनसभा को संबोधित करेंगे।