Karnataka Election 2023 News Live Updates: कर्नाटक में 10 मई को मतदान होना है और इससे पहले सियासी घमासान जारी है। भाजपा के बाद अब कांग्रेस ने भी अपना घोषणा-पत्र जारी कर दिया है। पार्टी ने सबसे बड़ा वादा यह किया है कि सरकार बनने पर पीएफआई के साथ ही बजरंग दल पर बैन लगा दिया जाएगा। इस वादे से बवाल मच गया है। भाजपा और हिंदू संगठन हमलावर हैं।
कर्नाटक के होसपेट में पीएम मोदी में रैली की और बजरंग दल पर बैन लगाने के कांग्रेस के वादे पर हमला किया। पीएम ने कहा, आज मेरा सौभाग्य है कि मैं हनुमान जी की इस पावन भूमि को नमन कर दुर्भाग्य देख रहा हूं, आज जब मैं यहां आया हूं तो उसी समय कांग्रेस पार्टी ने अपने घोषणा पत्र में बजरंगबली पर ताला लगाने का फैसला किया है। पहले श्री राम को बंद किया गया था और अब उन्होंने जय बजरंगबली का जाप करने वालों को बंद करने का फैसला किया है।
#WATCH | Today it is my great fortune to bow down to this holy land of Hanuman ji and see the misfortune, today when I have come here, at the same time the Congress party has decided to lock Bajrangbali in its manifesto. Earlier Shri Ram was locked up and now they have taken the… pic.twitter.com/F2IqRrQ8xp
— ANI (@ANI) May 2, 2023
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा, कांग्रेस द्वारा आज जारी किया गया घोषणापत्र दर्शाता है कि यह पूर्ण रूप से मुस्लिम कट्टरपंथियों का घोषणापत्र है। अगर जिन्ना जिंदा होते तो भी ऐसा घोषणापत्र नहीं बनाते। कांग्रेस एक मुस्लिम कट्टरपंथी पार्टी बन गई है। हमारे गृह मंत्री ने पीएफआई पर प्रतिबंध लगाया था और अब कांग्रेस कह रही है कि वे बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाएंगे।
#WATCH | The manifesto launched by Congress today shows that it is a complete Muslim fundamentalist manifesto. Even if Jinnah was alive, he would not make such a manifesto. Congress has become a Muslim fundamentalist party. Our HM had banned PFI and now Congress is saying that… pic.twitter.com/GUmJb6RgYB
— ANI (@ANI) May 2, 2023
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक रैली में कहा, भाजपा की यह सरकार चोरी की सरकार है। भाजपा ने 3 साल पहले लोकतंत्र को नष्ट कर इसे चुरा लिया। पीएम मोदी इस सरकार द्वारा किए गए भ्रष्टाचार के बारे में क्यों नहीं बोल रहे हैं? उन्हें बताना चाहिए कि कर्नाटक में भ्रष्टाचार को रोकने के लिए उन्होंने क्या कदम उठाए हैं।
#WATCH | This govt of the BJP is a stolen govt. BJP stole it 3 years ago by destroying democracy. Why is PM Modi not speaking about the corruption done by this govt? He should tell what steps he has taken to stop corruption in Karnataka: Congress leader Rahul Gandhi pic.twitter.com/5rEHWddPcj
— ANI (@ANI) May 2, 2023
विश्व हिंदू परिषद (VHP) ने बजरंग दल पर बैन लगाने के कांग्रेस के वादे पर प्रतिक्रिया दी है। वीएचपी के डॉ. सुरेंद्र जैन ने कहा, यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि कांग्रेस ने आज बजरंग दल की तुलना देशद्रोही और प्रतिबंधित पीएफआई से कर दी। देश की जनता इसे स्वीकार नहीं करेगी। बजरंग दल इस चुनौती को स्वीकार करता है और सभी लोकतांत्रिक तरीकों से इसका जवाब देगा।
#WATCH | It's unfortunate that Congress today compared Bajrang Dal with anti-national and banned PFI. People of the country will not accept it. Bajrang Dal accepts this challenge and will answer it through all democratic ways: Dr Surendra Jain, Vishva Hindu Parishad pic.twitter.com/HsruovDCbP
— ANI (@ANI) May 2, 2023
कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे ने बेंगलुरु के एक होटल में पार्टी का घोषणा-पत्र जारी किया। उनके साथ राज्य कांग्रेस प्रमुख डीके शिवकुमार और पूर्व सीएम सिद्धारमैया भी मौजूद रहे।
कांग्रेस के प्रमुख वादों में बेरोजगार युवाओं के लिए भत्ता, महिलाओं के लिए मुफ्त यात्रा, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति का विकास और बजरंग दल और पीएफआई पर प्रतिबंध शामिल हैं।
कांग्रेस ने रात की ड्यूटी करने वाले पुलिसकर्मियों के लिए 5,000 रुपए प्रति माह के विशेष भत्ते की घोषणा की है।
LIVE: Congress manifesto launch for Karnataka Assembly election, 2023. https://t.co/JJTfPFpzqU
— Congress (@INCIndia) May 2, 2023