Jammu Kashmir News LIVE: आतंकवादियों के खिलाफ सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस का बड़ा अभियान जारी है। बारामूला और राजौरी में एनकाउंटर हो रहे हैं। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी हालात का जायजा लेने राजौरी पहुंचे हैं। प्रदेश में जी-20 की मीटिंग से पहले आतंकी एक बार फिर सक्रीय हो गए हैं, लेकिन सेना भी पूरी तरह से मुस्तैद है। कश्मीर घाटी में 22-25 मई के बीच जी-20 की होना है। अधिकांश बैठकों श्रीनगर में होंगी।
भारतीय सेना की उत्तरी कमान ने बलिदानियों को श्रद्धांजलि दी और कहा, भारतीय सेना के हवलदार नीलम सिंह, एनके अरविंद कुमार, एल/एनके आरएस रावत, पं. प्रमोद नेगी और पं. एस. छेत्री के सर्वोच्च बलिदान को सलाम करते हैं, जिन्होंने 5 मई को राजौरी ऑपरेशन के दौरान देश के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए। हम शोक संतप्त परिवारों के साथ एकजुटता से खड़े हैं।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह राजौरी पहुंचे
#WATCH | Defence Minister Rajnath Singh reaches Rajouri
— ANI (@ANI) May 6, 2023
5 soldiers lost their lives in an explosion during an encounter with terrorists in Rajouri yesterday. pic.twitter.com/JEU1xhx36p
Rajouri Encounter: आतंक पर बड़ी चोट, राजौरी में दो आतंकी ढेर, Indian Army कर रही सर्च ऑपरेशन
जम्मू के लिए रवाना हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
#WATCH | Defence Minister Rajnath Singh leaves for Jammu
— ANI (@ANI) May 6, 2023
5 soldiers lost their lives in an explosion during an encounter with terrorists in Jammu's Rajouri district yesterday pic.twitter.com/UjpbLBTd86
बारामूला में मारे गए आतंकवादी की पहचान यारहोल बाबापोरा कुलगाम निवासी आबिद वानी के रूप में हुई है, जो प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन लश्कर से जुड़ा हुआ है। कश्मीर पुलिस के मुताबिक, उससे आपत्तिजनक सामग्री, 1 एके 47 राइफल बरामद हुई है।
जम्मू-कश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा ने राजौरी जिले में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ के दौरान विस्फोट में बलिदान हुए पांच सैन्यकर्मियों को श्रद्धांजलि दी।
#WATCH | Jammu and Kashmir LG Manoj Sinha pays tribute to five Army personnel who lost their lives in an explosion during an encounter with terrorists in Rajouri district yesterday pic.twitter.com/L6kOiA3zGK
— ANI (@ANI) May 6, 2023
सेना से मिली जानकारी के मुताबिक, गोलाबारी में 1 आतंकवादी को मार गिराया गया है और 1 और के घायल होने की संभावना है। अब तक की गई बरामदगी में 1 AK56, AK के 4 मैग, AK के 56 राउंड, मैग के साथ 1x9mm पिस्टल, 3 ग्रेनेड और 1 गोला बारूद शामिल हैं। मारे गए आतंकी की पहचान की जा रही है। ऑपरेशन जारी है।
आतंकियों ने शुक्रवार को राजौरी के घने जंगल में सेना के एक गश्ती दल पर घात लगाकर हमला किया। इसमें सेना की स्पेशल फोर्स के पांच पैरा कमांडो बलिदान और एक मेजर गंभीर रूप से घायल हो गए। हमले के बाद भाग निकले आतंकियों को मार गिराने के लिए सेना और अन्य सुरक्षाबलों ने सघन तलाशी अभियान छेड़ रखा है।