डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। झारखंड में सियासी हलचल के बीच राज्य के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने गिरफ्तारी से पहले राजभवन पहुंच कर अपना इस्तीफा राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन को सौंपा। उन्होंने उनका इस्तीफा मंजूर भी कर लिया। हेमंत सोरेन की मौजूदगी में चंपई सोरेन को विधायक दल का नेता चुन लिया गया। अब वह झारखंड के अगले सीएम होंगे। हेमंत सोरेन ने गिरफ्तारी के बाद ट्वीट कर कहा कि हर पल लड़ा हूं, हर पल लड़ूंगा।
यह एक विराम है
जीवन महासंग्राम है
हर पल लड़ा हूं, हर पल लड़ूंगा
पर समझौते की भीख मैं लूंगा नहीं
क्या हार में, क्या जीत में
किंचित नहीं भयभीत मैं
लघुता न अब मेरी छुओ
तुम हो महान, बने रहो
अपने लोगों के हृदय की वेदना
मैं व्यर्थ त्यागूंगा नहीं
हार मानूंगा नहीं...
जय झारखण्ड! pic.twitter.com/oduWMRGOmQ
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) January 31, 2024
यह एक विराम है
जीवन महासंग्राम है
हर पल लड़ा हूं, हर पल लड़ूंगा
पर समझौते की भीख मैं लूंगा नहीं
क्या हार में, क्या जीत में
किंचित नहीं भयभीत मैं
लघुता न अब मेरी छुओ
तुम हो महान, बने रहो
अपने लोगों के हृदय की वेदना
मैं व्यर्थ त्यागूंगा नहीं
हार मानूंगा नहीं...
जय झारखण्ड!
#WATCH | Hemant Soren's wife Kalpana Soren arrives at the Enforcement Directorate's office, in Ranchi.
Hemant Soren submitted his resignation from the Jharkhand CM's post to Governor CP Radhakrishnan at the Raj Bhawan. pic.twitter.com/EEVAkWBXve
— ANI (@ANI) January 31, 2024
हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन रांची स्थित प्रवर्तन निदेशालय के कार्यालय पहुंचीं। हेमंत सोरेन ने झारखंड के सीएम पद से अपना इस्तीफा राजभवन में राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को सौंप दिया है।
नई सरकार बनाने का दिया प्रस्ताव- मंत्री आलमगीर
#WATCH | Jharkhand Minister Alamgir Alam says, "Hemant Soren has resigned from the post of CM...We have the support of 47 MLAs...We have proposed to form a new government. Champai Soren will be our new CM...We have not been given time for swearing in..." pic.twitter.com/AMjjoKNH1F
— ANI (@ANI) January 31, 2024
झारखंड के मंत्री आलमगीर आलम का कहना है कि हेमंत सोरेन ने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया है। हमारे पास 47 विधायकों का समर्थन है। हमने नई सरकार बनाने का प्रस्ताव दिया है। चंपई सोरेन हमारे नए सीएम होंगे। हमने शपथ ग्रहण के लिए समय नहीं दिया गया।
एजेंट के रूप में काम कर रहा राज भवन- कांग्रेस
#WATCH | Congress MLA Dipika Pandey Singh says, "We are called at the ED office & given time. After that, we were insulted and asked to leave...Raj Bawan is working as BJP's agent..." pic.twitter.com/xC3t6CreIR
— ANI (@ANI) January 31, 2024
कांग्रेस विधायक दीपिका पांडे सिंह का कहना है कि हमें ईडी कार्यालय में बुलाया गया और समय दिया गया। उसके बाद हमें अपमानित किया गया। हमें वहां से चले जाने को कहा गया। राज भवन बीजेपी के एजेंट के रूप में काम कर रहे हैं।
ईडी की हिरासत में सीएम हेमंत
#WATCH | Ranchi, Jharkhand: JMM MP Mahua Maji says, "The CM is in ED custody. The CM has gone to the Governor with the ED team to submit his resignation... Champai Soren will be the new Chief Minister... We have enough numbers..." pic.twitter.com/Pbumz1cUg0
— ANI (@ANI) January 31, 2024
जेएमएम सांसद महुआ माजी ने कहा कि सीएम ईडी की हिरासत में हैं। सीएम अपना इस्तीफा सौंपने के लिए ईडी टीम के साथ राज्यपाल के पास गए हैं। चंपई सोरेन नए मुख्यमंत्री होंगे। हमारे पास पर्याप्त संख्या है।
बुधवार दोपहर सोरेन के आवास पर पहुंची ईडी
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को प्रवर्तन निदेशालय कभी भी गिरफ्तार कर सकता है। बुधवार को दोपहर 1:15 बजे से ईडी के अधिकारी सीएम हेमंत सोरेन से पूछताछ कर रहे हैं। हेमंत सोरेन ने भी ईडी के अधिकारियों के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने आरोप लगाया कि अधिकारियों ने उन्हें और उनके पूरे समुदाय को परेशान करने और बदनाम करने की कोशिश की है।
20 जनवरी को भी हुई थी पूछताछ
जमीन घोटाले में झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। ईडी के 7 अधिकारी दोपहर 1:15 बजे सीएम हाउस इस मामले में उनसे दोबारा पूछताछ करने पहुंच गए। उसके बाद से ही झारखंड की राजनीति में हलचल बनी हुई है। इससे पहले उनसे 20 जनवरी को साढ़े सात घंटे की लंबी पूछताछ हुई थी।
रांची में सुरक्षा के कड़े इंतजाम
ईडी के हेमंत सोरेन पर कसते शिकंजे को देखते हुए रांची में सुरक्षी के कंड़े इंतजाम किए गए हैं। पूरे शहर में सुरक्षा बल तैनात हो गया है, जिससे कानून की स्थिति किसी भी कीमत पर न बिगड़ पाए। सोरेन समर्थकों की भीड़ के उग्र होने की संभावना को देखते हुए ईडी कार्यालय, राजभवन और मुख्यमंत्री आवास के आसपास धारा 144 लगा दी गई है।
हेमंत की भाभी ने कल्पना का किया विरोध
हेमंत सोरेन ईडी के बढ़ते शिकंजे को शायद पहले ही भाप गए हैं, इसलिए वह अपनी गिरफ्तारी से पहले नेतृत्व संकट को खत्म करना चाहते हैं। उन्होंने मंगलवार को महागठबंधन के विधायकों की बैठक ली, जिसमें सादे पेपर पर साइन करवाए हैं। हेमंत सोरेन पत्नी कल्पना सोरेन को मुख्यमंत्री बनाने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन इसमें सबसे बढ़ी बाधा खुद उनकी विधायक भाभी सीता सोरेन हैं। वह दिवगंत दुर्गा सोरेन की पत्नी हैं। उन्होंने साफ कह दिया है कि वह किसी भी कीमत पर कल्पना सोरेन को मुख्यमंत्री के रूप में नहीं मानेंगी। हेमंत के बाद में उनका हक पहले है, क्यों कि वह घर में सबसे बड़ी हैं।
18 विधायक नहीं बनाना चाहते कल्पना को सीएम
#WATCH | Delhi: On speculations about Jharkhand CM Hemant Soren's wife Kalpana Soren being named the CM in case of his arrest, BJP MP Nishikant Dubey says, "He wants to make his wife, Kalpana Soren, the CM but there is a rebellion in his home. 18 out of 29 MLAs are not in favour… pic.twitter.com/FZmNOxTsE7
— ANI (@ANI) January 31, 2024
झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी की स्थिति में उनकी पत्नी कल्पना सोरेन को सीएम बनाए जाने की अटकलों पर बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि वह अपनी पत्नी कल्पना सोरेन को सीएम बनाना चाहते हैं, लेकिन उनके घर में बगावत हो गई है। 29 में से 18 विधायक उनकी पत्नी के पक्ष में नहीं हैं। जेएमएम के 18 विधायक वसंत सोरेन को सीएम बनाना चाहते हैं।