Asad Ahmed Encounter News LIVE: चर्चित उमेश पाल हत्याकांड में बाहुबली अतीक अहमद और उसके गुर्गों के खिलाफ यूपी पुलिस का एक्शन जारी है। अतीक अहमद के तीसरे नंबर के बेटे असद का एनकाउंटर हो चुका है। अब इसको सुपुर्द-ए-खाक करने की तैयारी जारी है। यहां पढ़िए अतीक अहमद और इस हत्याकांड से जुड़ा हर अपडेट
AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने भी एनकाउंटर पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा, एनकाउंटर नहीं होना चाहिए। किसी ने अपराध किया है तो कानून उन्हें सजा दे। ओवैसी ने पुलिस की थ्योरी पर कई सवाल उठाए।
Asaduddin Owaisi speech on encounter pic.twitter.com/zUFO6qkvgc
— MD Mobarak Hossain (@Mdmobarak03) April 14, 2023
उत्तर प्रदेश एसटीएफ के एडीजी अमिताभ यश ने कहा, असद और गुलाम कल एक मुठभेड़ में मारे गए थे। कल एफआईआर दर्ज की गई, पोस्टमॉर्टम किया गया है। पुलिस अब उनके परिवारों द्वारा उनके शवों का दावा करने की प्रतीक्षा कर रही है ताकि उनका अंतिम संस्कार किया जा सके।
#WATCH | Asad & Ghulam were killed in an encounter yesterday. FIR was registered yesterday, postmortem has been done. Police are now waiting for their families to claim their bodies so that their last rites can be conducted: Amitabh Yash, ADG, Uttar Pradesh STF pic.twitter.com/c8Ey9avNrM
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) April 14, 2023
मैनपुरी से सांसद डिंपल यादव ने भी एनकाउंटर पर सवाल उठाए। डिंपल ने कहा कि यूपी में फर्जी एनकाउंटर बढ़ रहे हैं।
एनकाउंटर में मारा गया गुलाम की मां ने कहा 'नहीं देखना चाहती उसका चहरा'
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एनकाउंटर पर सवाल उठाए। सपा प्रमुख ने कहा, चुनाव करीब आ रहे हैं, इसलिए भाजपा एनकाउंटर करवा रही है। जब किसानों पर जीप चढ़ा दी गई थी, तब ऐसी कार्यवाही क्यों नहीं की गई।
#WATCH | Today the Constitution is in danger. Institutions are being destroyed one by one... BJP is doing encounters keeping elections in mind. Why does UP Police have the maximum number of notices regarding fake encounters?: SP Chief Akhilesh Yadav, in Indore, Madhya Pradesh pic.twitter.com/rGGRSeOXAA
— ANI (@ANI) April 14, 2023
झांसी मेडिकल कॉलेज के डॉ नरेंद्र सेंगर के मुताबिक, पुलिस उन्हें यहां लाई थी। मेडिकल जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। असद को दो गोलियां लगी थीं जबकि गुलाम को सिर्फ एक गोली लगी थी। मुझे लगता है कि वे यहां लाए जाने से 1.30-2 घंटे पहले मर गए थे। उनका पोस्टमार्टम किया गया है।
#WATCH | Police brought them here. After medical examination, they were declared dead. Asad had two bullet injuries whereas Ghulam had only one. I think they died 1.30-2 hours before they were brought here. Their post-mortem has been conducted: Dr Narendra Sengar, Principal,… pic.twitter.com/AWoPvZ90zD
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) April 14, 2023
Asad Ahmed Encounter
असद के एनकाउंटर की पहली जानकारी सिंचाई विभाग के कर्मचारी अशोक को लगी। इनका सरकारी आवास जहां है, उसके सामने ही एनकाउंटर हुआ था। अशोक ने बताया कि दोपहर को अचानक गोली चलने आवाजें आयीं, तो घबरा गए। कुछ देर बाद जब पुलिस की गाड़ियां आई तो पता चला कि मुठभेड़ हुई है।
असद के साथ मारे गए शूटर गुलाम मोहम्मद के परिवार ने उसका शव लेने से इन्कार कर दिया है। गुलाम मोहम्मद के परिवार ने कहा है कि आज सच को सच कहने का वक्त है। उनके परिवार के बेटे ने गलत किया। गुलाम की मां ने कहा कि यूपी पुलिस ने एनकाउंटर करके ठीक ही किया। इस एनकाउंटर से माफिया डरेंगे। परिवार ने यह भी कहा कि एनकाउंटर को मजहब का रंग देना ठीक नहीं है।
#WATCH | Prayagraj, UP: "The action taken by the government is absolutely correct. All gangsters and criminals will take a lesson from this. I had no idea that he (my son) used to work for gangster Atiq Ahmed. I will not receive his body, maybe his wife will receive it," says… pic.twitter.com/9oqwnwYd2i
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) April 14, 2023
असद के एनकाउंटर पर उद्धव ठाकरे के करीबी संजय राउत ने कहा, मुंबई में सबसे ज्यादा एनकाउंटर हुए हैं। ऐसा करने वालों को एनकाउंटर स्पेशलिस्ट का खिताब दिया गया था, लेकिन लगभग सभी जेल गए...मुंबई में कुछ लोग ऐसे एनकाउंटर के खिलाफ सबूत लेकर कोर्ट गए और फिर जांच के बाद कई एनकाउंटर स्पेशलिस्ट को जेल हुई।
#WATCH | Maximum number of encounters have happened in Mumbai, they were given the title of encounter specialists, but almost all of them went to jail…some people in Mumbai went to court with evidence against such encounters and then after investigation, many Encounter… pic.twitter.com/Dxk878bZjO
— ANI (@ANI) April 14, 2023
झांसी के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल अस्पताल के बाहर पुलिस की तैनाती जहां यूपी एसटीएफ द्वारा मुठभेड़ में मारे गए गैंगस्टर अतीक अहमद के बेटे असद और उसके सहयोगी गुलाम के शवों को पोस्टमार्टम के लिए रखा गया है। शवों को शाम तक प्रयागराज लाया जाएगा। असद का शव उसके नाना को सौंपा जाएगा।
#WATCH | Uttar Pradesh: Police deployment outside Maharani Laxmibai Medical Hospital in Jhansi where the bodies of gangster Atiq Ahmed's son, Asad and his aide Ghulam, killed in an encounter by UP STF have been kept for post-mortem. pic.twitter.com/WJgF0TPcyv
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) April 14, 2023
माफिया अतीक के लिए गुरुवार का दिन बेहद मुश्किलों भरा रहा, एक तरफ यूपी एसटीएफ ने उसके बेटे और उमेश पाल हत्याकांड के आरोपी को एक एनकाउंटर में ढेर कर दिया, दूसरी तरफ कोर्ट ने उसकी रिमांड भी मंजूर कर दी। जिस प्रयागराज में कभी अतीक के नाम का सिक्का चला करता था, गुरुवार को जब वह कोर्ट में सुनवाई के बाद निकला तो उसके ऊपर जूते चप्पल और बोतलें फेंकी गईं।
अतीक अहमद के बेटे असद और उसके साथी गुलाम को मुठभेड़ में मार गिराने से पहले उत्तर प्रदेश पुलिस की टीम ने दोनों को जिंदा पकड़ने की कोशिश की थी। मामले में दायर एफआईआर में यह खुलासा हुआ है। इसमें दी गई जानकारी के मुताबिक, सूचना मिलने पर विशेष जांच दल मौके पर पहुंचा। दो लोगों ने पहले पुलिस टीम पर गोलियां चलाईं और जवाबी गोलीबारी में मारे गए।