KL Sharma Amethi: जानिए किशोरी लाल शर्मा के बारे में, मूल निवास पंजाब, राजीव गांधी के कारण अमेठी आए थे
सांसद प्रतिनिधि के तौर पर केएल शर्मा ने रायबरेली के साथ-साथ अमेठी में भी कांग्रेस पार्टी के कार्यों को संभाला था।
By Nai Dunia News Network
Edited By: Nai Dunia News Network
Publish Date: Fri, 03 May 2024 08:37:41 AM (IST)
Updated Date: Fri, 03 May 2024 11:30:48 AM (IST)
HighLights
- केएल शर्मा मूलत: पंजाब के रहने वाले हैं।
- साल 1983 में राजीव गांधी के संपर्क में आने के बाद अमेठी में सक्रिय हो गए थे।
- केएल शर्मा बिहार कांग्रेस के भी प्रभारी रह चुके हैं।
एजेंसी, अमेठी/रायबरेली। लोकसभा चुनाव में अमेठी सीट से कांग्रेस पार्टी ने इस बार राहुल गांधी के बजाय केएल शर्मा पर दांव लगाया है। भाजपा की स्मृति ईरानी को चुनौती देने के लिए कांग्रेस ने अमेठी सीट से केएल शर्मा को यहां से उम्मीदवार बनाया है। आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश की अमेठी लोकसभा सीट पर 20 मई को मतदान होगा और नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख आज 3 मई को दोपहर 3 बजे तक है।
गांधी परिवार के करीबी है केएल शर्मा
केएल शर्मा का पूरा नाम किशोरी लाल शर्मा है। सोनिया गांधी जब रायबरेली सीट से सांसद थी तो केएल शर्मा सोनिया गांधी के सांसद प्रतिनिधि हुआ करते थे। इस दौरान गांधी परिवार के साथ उनके काफी करीबी संबंध रहे। सांसद प्रतिनिधि के तौर पर केएल शर्मा ने रायबरेली के साथ-साथ अमेठी में भी कांग्रेस पार्टी के कार्यों को संभाला था।
पंजाब के रहने वाले हैं केएल शर्मा
केएल शर्मा मूलत: पंजाब के रहने वाले हैं। साल 1983 में राजीव गांधी के संपर्क में आने के बाद अमेठी में सक्रिय हो गए थे और लगातार कांग्रेस पार्टी के लिए काम कर रहे थे। साल 1991 में जब राजीव गांधी की मौत के बाद केएल शर्मा ने ही गांधी परिवार की इस पारंपरिक सीट पर काम संभाला और गांधी परिवार की ओर से जिम्मेदारियों का निर्वाह किया। इसके अलावा केएल शर्मा बिहार कांग्रेस के भी प्रभारी रह चुके हैं और उन्हें एक अच्छे संगठन कार्यकर्ता के रूप में जाना जाता है।