दिल्ली में जारी किसान आंदोलन के बीच क्रिकेटर Yuvraj Singh के पिता योगराज सिंह (Yograj Singh) ने आपत्तिजनक बयान दिया था। हालांकि अब उन्हें अपनी गलती का अहसास हो गया है। Yograj Singh ने एक शो के दौरान अपनी उक्त विवादित बयान पर माफी मांगी है और माना है कि उन्हें माफी मांगना भी चाहिए। उन्होंने कहा, कई बार मुंह से गलत बात निकल जाती है। बता दें, हरियाणा से सटी दिल्ली की बॉर्डर पर बीते दिनों किसानों के बीच हिंंदुओं को लेकर कही उनकी यह बात गले की फांस बनती जा रही थी। इंटरनेट मीडिया पर Yograj Singh की गिरफ्तारी की मांग उठ रही थी। यह नहीं, युवराज सिंह से भी सवाल किए जा रहे थे। ट्विटर पर #ArrestYograjSingh ट्रेंड कर रहा था। उनके बयान का वीडियो भी वायरल हुआ था। जानिए क्या है पूरा मामला और देखिए सोशल मीडिया पर हो रही पूरा बयानबाजी
इंटरनेट मीडिया पर हो रहा योगराज सिंह का विरोध
योगराज सिंह के बयान पर ग़ज़ब का सन्नाटा है, वामपंथी चुप हैं, सेक्युलर लॉबी के होठों पर फेवीकोल लगा है। और तो और "कंगना रनौत" की मेहरबानी से चर्चा में आया वो कोई दोसांझ नाम का सिंगर भी सन्नाटे में है अब किसी कौम, किसी स्त्री की भावना का अपमान नहीं हुआ है क्या...?
क्रिकेटर युवराज सिंह के दोगले पिता योगराज सिंह ने कल बेहद बेहूदा टिप्पणी करी हिन्दू महिलाओं पर कि ये टके टके के भाव बिकती थी, हमने इनकी रक्षा करी कांग्रेस अपने मकसद में तो कामयाब हो गई जो किसान आंदोलन भाजपा Vs कांग्रेस थी, उसको कांग्रेस ने Hindu Vs Sikh बना दिया
#किसान_आंदोलन का मंच और माइक अगर योगराज सिंह जैसे लोगों के हाथ में होगा जो एक और जनरैल सिंह भिंडरवाले को पैदा करने की बात कर रहा है तो देश के लोगों को सवाल क्यों नहीं उठाने चाहियें ? और अगर आपको ये सवाल उठाने बुरे लग रहे हैं तो सोचिए कि आप कहाँ खड़े हैं?
योगराज सिंह का बयान बेहद आपत्तिजनक है किसान आंदोलन की आड़ में हिंदुओ को गाली देना जरूरी है क्या? जो काम अंग्रेज़ 100 साल में नहीं कर पाये वो काम इटालियन परिवार ने 60 साल में कर दिया।
क्रिकेटर युवराज सिंह के दोगले पिता योगराज सिंह ने कल बेहद बेहूदा टिप्पणी करी हिन्दू महिलाओं पर कि ये टके टके के भाव बिकती थी, हमने इनकी रक्षा करी कांग्रेस अपने मकसद में तो कामयाब हो गई जो किसान आंदोलन भाजपा Vs कांग्रेस थी, उसको कांग्रेस ने Hindu Vs Sikh बना दिया।
योगराज सिंह जैसे खालिस्तानी किसानों के नाम पे खालिस्तानी एजेंडा फैला रहे है, सिक्ख भाइयो को हिंदुयों से अलग बता रहा है। मुर्ख योगराज पहले इतिहास पढ़ ले। तू क्या किसान की बात करेगा ।
6 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल कर 1 रन बनाने वाला क्रिकेटर योगराज सिंह कहता है कि हिंदुओ की बहन बेटियाँ टके में बिकती थी। क्रिकेटर युवराज सिंह ने पिता योगराज सिंह को खुद की शादी मे बुलाया तक नहीं। योगराज सिंह जेसिका हत्याकाण्ड में जेल भी गए।
योगराज सिंह अपने बेटे युवराज सिंह का बना बनाया प्रतिष्ठा गवाने वाला प्रथम पिता होगा लानत है ऐसे पिता पर।
योगराज सिंह हमें नहीं लगता तेरे खून में किसी सिख का खून है,मुझे तो लगता है तू किसी मुस्लिम जिहादि का हलाला का रिजल्ट है, तुझमें इतनी हिम्मत कहाँ से आई कि हिन्दू की बहु बेटियाँ 2 टके में बिकती थी। अपनी औकात में रहकर बात करें।
मैं पंजाबी होने के नाते योगराज सिंह दवारा की गई घटीया बियानबाजी का विरोध करता हूं, जो भी गलत बात करेगा हम उसके भी खिलाफ बोलेंगे चाहे कोई भी हो। अगर आप सहमत हैं रीटवीट करें। किसान अंदोलन को और बडा करें।
(ये सोशल मीडिया कमेंट्स हैं। नईदुनिया इनकी पुष्टि नहीं करता है।)
देखिए योगराज सिंह का वायरल हो रहा वीडियो। (हालांकि इसकी पुष्टि नहीं की जा सकती है।)
Yograj singh abusing Hindus and calling all Hindu women prostitute is not at all acceptable. He deserves to be in jail.
Now you know this isn’t any farmers, these are Pakistani Backed Khalistanis dividing Hindus & Sikhs#ArrestYograjSingh @HMOIndia pic.twitter.com/KKnuCQTmGe
— Arun Pudur ( अरूण् पुदुर् ) (@arunpudur) December 4, 2020
सरकार अपराध नही रोक पा रही है लेकिन किसानों को अपनी आवाज उठाने से रोक रही है.बुढाना पुलिस ने किसानों के साथ मुझे गिरफ्तार कर लिया है.
अब किसानों के साथ बुढाना कोतवाली में ही धरना देगे. तानाशाही सरकार के सामने राष्ट्रीय लोकदल का कार्यकर्ता नही झुकेगा। pic.twitter.com/Kz27qVa0dl
— चौ योगराज सिंह (@YograjRLD) December 8, 2020
किसान आन्दोलन को समर्थन है क्योंकि खून में किसानी है।
पर आन्दोलन की आड़ में इन जैसे घटिया और समाज तोड़ू
व्यक्तियों की सोच पे थू करता हूँ
विरोध जरूरी है, ऐसी सोच का
भारत माता की जय।देश प्रथम
मैं योगराज सिंह के हिन्दू बहनों पर दिये घटिया ब्यान का विरोध करता हूँ #8दिसंबर_भारत_बंद pic.twitter.com/dCdcpi14sI
— Binder Danoda (@BinderDanoda) December 6, 2020