Winter Vacation: आ गई सर्दियों की छुट्टियां, 25 दिसंबर से इन राज्यों में बंद रहेंगे स्कूल
Winter Vacation जल्द ही क्रिसमस फेस्टिवल भी आने वाला है और इस साल क्रिसमस त्योहार रविवार को मनाया जा रहा है और क्रिसमस और रविवार के अलावा 10-15 दिनों के लिए शीतकालीन अवकाश के दौरान स्कूल बंद रहेंगे।
By Sandeep Chourey
Edited By: Sandeep Chourey
Publish Date: Tue, 13 Dec 2022 08:45:34 AM (IST)
Updated Date: Tue, 13 Dec 2022 08:47:24 AM (IST)
List Of Winter Vacation। उत्तर भारत के कई हिस्सों में बर्फबारी के कारण बीते कई दिनों से तापमान में भारी गिरावट आ रही है। छात्र-छात्राओं के लिए ठंड के मौसम में सुबह जल्दी उठकर स्कूल जाना काफी चुनौतीपूर्ण है। हालांकि छात्रों के लिए एक बड़ी राहत है कि जल्द कई राज्यों में शीतकालीन अवकाश शुरू होने वाले हैं। यहां हमने उन राज्यों की लिस्ट दी है, जहां स्कूलों में जल्द ही शीतकालीन अवकाश शुरू होने वाले हैं।
रविवार को मनाया जाएगा क्रिसमस
जल्द ही क्रिसमस फेस्टिवल भी आने वाला है और इस साल क्रिसमस त्योहार रविवार को मनाया जा रहा है और क्रिसमस और रविवार के अलावा 10-15 दिनों के लिए शीतकालीन अवकाश के दौरान स्कूल बंद रहेंगे।
पश्चिम बंगाल में भी अवकाश
पश्चिम बंगाल सरकार ने 26 दिसंबर, 2022 से स्कूल अवकाश की घोषणा कर दी है। पश्चिम बंगाल सरकार ने एक अधिसूचना जारी की और 26 दिसंबर को राज्य अवकाश घोषित किया जो कि क्रिसमस के अगले दिन है। 26 दिसंबर को सरकारी कार्यालय, शैक्षणिक संस्थान और अन्य कार्यालय बंद रहेंगे।
राजस्थान में 12 दिनों तक स्कूल बंद
राजस्थान सरकार ने सर्दियों के दौरान 12 दिनों तक स्कूल बंद रखने की घोषणा की है। शीतकालीन अवकाश 25 दिसंबर से शुरू होकर 5 जनवरी 2023 तक चलेगा। राजस्थान बोर्ड ने इस बार शीतकालीन अवकाश के दिनों की संख्या बढ़ा दी है और गर्मी की छुट्टियों की संख्या घटा दी है।
पंजाब में दो चरणों में शीतकालीन अवकाश
पंजाब सरकार ने घोषणा की है कि शीतकालीन अवकाश दो चरणों में होंगे और क्षेत्रों के मौसम के अनुसार विभाजित होंगे। ऊपरी पंजाब में शीतकालीन अवकाश 3 से 13 जनवरी तक होगा, वहीं मध्य और दक्षिणी पंजाब में 23 दिसंबर, 2022 से 6 जनवरी, 2023 तक अवकाश रहेगा।
जम्मू और कश्मीर में बर्फबारी शुरू
उत्तर भारत के पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी शुरू हो चुकी है। जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने स्कूलों के लिए 3 महीने के शीतकालीन अवकाश की घोषणा की है। जम्मू कश्मीर के मुताबिक नर्सरी से कक्षा 5 तक की कक्षाएं 1 दिसंबर को, कक्षा 6 से 8 तक की कक्षाएं 12 दिसंबर को बंद रहेगी।