एजेंसी, जयपुर। राजस्थान विधानसभा चुनावों (Rajasthan Election Result 2023) में जीत का सेहरा एक बार फिर भाजपा के सिर बंधा है। रविवार को हुई 199 सीटों की मतगणना में भाजपा (BJP in Rajasthan) ने 115 सीटों पर जीत दर्ज की। कांग्रेस (Congress in Rajasthan) को 69 सीट से संतोष करना पड़ा, जबकि अन्य के खाते में 15 सीट गईं। अब सवाल यही है कि भाजपा किसे मुख्यमंत्री बनाएगी। कुछ नाम सामने आए हैं, जिनमें पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje) भी शामिल हैं। इसके वाला कुछ लोग महंत बाबा बालकनाथ (Baba Balaknath) के नाम की भी पैरवी कर रहे हैं। उम्मीद है कि इस पर जल्द फैसला कर लिया जाएगा। यहां पढ़िए राजस्थान विधानसभा चुनाव और मुख्यमंत्री चयन (kaun Banega Rajasthan ka Mukhyamantri ) से जुड़ा हर अपडेट
कांग्रेस में राजस्थान का सहप्रभारी अमृता धवन ने कहा कि लोग कांग्रेस के खिलाफ नहीं थे, बल्कि उनकी नाराजगी विधायकों से थी। यही कारण है कि खिलाफ में वोट पड़े।
जयपुर में कांग्रेस विधायक दल की बैठक से पहले अमृता धवन ने कहा कि भाजपा ने कोई बड़ी जीत दर्ज नहीं की है। हमारे 63 मौजूदा विधायक हारे। जिन नए चेहरों को मौका दिया, वो जीते हैं। यदि और टिकट काटे जाते, तो शायद तस्वीर अलग होती।
जयपुर में कांग्रेस विधायकों की बैठक हुई। बैठक के बाद विधायक अशोक चन्ना ने कहा, 'राजस्थान की 10-15 सीटें ऐसा रहीं, जहां हार जीत का अंतर 500-1000 वोट थे। कांग्रेस को 80-90 सीटों पर बहुत अच्छे वोट मिले हैं, तो इसका मतलब है कि सरकार की योजनाएं अच्छी थीं। कुछ जगहों पर स्वतंत्र उम्मीदवारों या जातिगत संयोजन के कारण समीकरण गड़बड़ा गया था। इस बार कांग्रेस पार्टी ने युवा उम्मीदवारों को मौका दिया और उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया।'
#WATCH | On CLP meeting in Jaipur, Rajasthan Congress MLA Ashok Channa in Jaipur says, "Some 10-15 seats were left by 500-1000 votes. When Congress has got votes on 80- 90 seats, it means govt schemes were good. In some places, the equation was disturbed due to independent… pic.twitter.com/3PZgCerrge
— ANI (@ANI) December 5, 2023
वसुंधरा राजे के निवास पर विधायकों के पहुंचने का दौर जारी है। दावा किया जा रहा है कि वसुंधरा को 70 विधायकों का समर्थन हासिल है। अब देखना यही है कि पार्टी आलाकमान मुख्यमंत्री पद को लेकर क्या फैसला करता है।
हार पर मंथन होना चाहिए। मंगलवार को कांग्रेस विधायक दल की बैठक है उसमें सभी विषयों पर विचार होगा। मैं अपनी बात पार्टी प्लेटफार्म पर रखूंगा। जनता ने हमें विपक्ष में बैठने का जनादेश दिया है। उसका निर्णय अंतिम होता है। - सचिन पायलट, टोंक में
जयपुर में वसुंधरा राजे से मिलने पहुंचे विधायकों में बहादुर सिंह कोली, विजय सिंह चौधरी और समाराम गरासिया भी शामिल रहे। मुलाकात के बाद तीनों ने मीडिया से बात की और कहा कि वसुंधरा प्रदेश की जनता की मांग हैं। उनको सीएम बनाना चाहिए।
राजस्थान में सीएम पद पर सस्पेंस कायम है। इस बीच, एक तरह के 'शक्ति प्रदर्शन' के तहत सोमवार को लगभग 25 भाजपा विधायकों ने जयपुर में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से मुलाकात की। राजे के बारे में कहा जा रहा है कि वह सीएम पद की दौड़ में सबसे आगे हैं।
बीजेपी नेता और पूर्व मंत्री कालीचरण सराफ और पार्टी विधायक राजस्थान के जयपुर में वसुंधरा राजे सिंधिया के आवास पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कौन होगा, इसका फैसला पार्टी नेतृत्व करेगा। वसुंधरा राजे हमारी नेता हैं, लेकिन फैसला पार्टी नेतृत्व लेगी।
भाजपा के प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में जीते हुए सभी भाजपा विधायक एकजुट हुए। यहां भाजपा के प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, चुनाव सह प्रभारी डा. मनसुख मांडविया, संगठन सह प्रभारी नितिन नबीन, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सांसद अरुण साव और पूर्व मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह ने एक-एक विधायकों से चर्चा की। उन्हें अपने क्षेत्र की जनता के प्रति आभार प्रकट करने को कहा। इसके बाद माथुर, मांडविया और नितिन नबीन दिल्ली रवाना हो गए।
कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा कि मैं हमेशा अपनी पार्टी और जनता के प्रति समर्पित रहा हूं। आने वाले दिनों में पार्टी के लिए मजबूती से काम करूंगा।
भाजपा के हवामहल से विधायक बालमुकुंद आचार्य का वीडियो वायरल हो रहा है। वह एक अधिकारी को नॉनवेज फूड स्टॉल को सड़कों से हटाने को कह रह हैं। उन्होंने कहा कि सड़कों पर कोई नॉनवेज नहीं बिकना चाहिए। शाम तक इनको हटा दें।
India Political Map: देश के नक्शे पर देखिए कहां कांग्रेस, कहां भाजपा
तीन राज्यों के चुनाव में बीजेपी की जीत पर एनसीपी नेता (अजित पवार गुट) प्रफुल्ल पटेल ने कहा, 'भाजपा एक बहुत मजबूत संगठन है। इस जीत के पीछे पीएम मोदी की लोकप्रियता और संगठनात्मक ढांचे पर अमित शाह की पकड़ है। यह स्पष्ट हो गया है कि लोगों को INDI गठबंधन पर भरोसा नहीं है। इन परिणामों का महाराष्ट्र की राजनीति पर निश्चित रूप से सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।''
#WATCH | Winter Session of Parliament | On BJP's victory in three state elections, NCP leader (Ajit Pawar faction) Praful Patel says, "BJP is a very strong organisation. The popularity of PM Modi and the stronghold of Amit Shah on organisational structure is the reason behind… pic.twitter.com/zmjMVZstpY
— ANI (@ANI) December 4, 2023
राजस्थान में कांग्रेस की हार के बाद अभिनेत्री कंगना रनौत का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने प्रदेश के लोगों से सरकार बदलने की अपील की थी।
1 year back during film promotion,#KanganaRanaut told rajasthani people to change their govt. and choose a govt. against all rioters. #Rajasthan took it seriously and fulfilled @KanganaTeam 's wish 🙂👏❤️#RajasthanElectionResult #RajasthanElection2023 #PMModi #SouthIndia pi
राजस्थान विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की हार पर गहलोत सरकार में मंत्री रहे प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि जनता ने विश्वासघात किया, जिसके कारण कांग्रेस को हार मिली।
खाचरियावास के मुताबिक, सरकार ने जनता के लिए क्या नहीं किया। चुनाव प्रचार के दौरान हम जहां भी गए, जनता ने स्वागत किया, बुला-बुलाकर सम्मान किया, लेकिन वोट नहीं दिया।
संसद के शीतकालीन सत्र में हिस्सा लेने पहुंचे कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा, 'छत्तीसगढ़ में पीएम मोदी बनाम बघेल मुकाबला था, राजस्थान में पीएम मोदी बनाम गहलोत मुकाबला था। पीएम मोदी दिल्ली छोड़कर चुनाव प्रचार करने गए। बीजेपी में पीएम मोदी के अलावा कोई नहीं है। बीजेपी का मानना है कि यह पीएम मोदी की जीत है, बीजेपी, आरएसएस या वीएचपी की जीत नहीं।'
#WATCH | Winter Session of Parliament | On BJP's victory in three state elections, Congress leader and LoP in Lok Sabha Adhir Ranjan Chowdhury says "...In Chhattisgarh, it was PM Modi vs Baghel, in Rajasthan, it was PM Modi vs Gehlot. We have seen PM Modi leave Delhi and roam in… pic.twitter.com/MUNLqwLqQn
— ANI (@ANI) December 4, 2023
भाजपा आज शाम तक पर्यवेक्षक तय कर सकती हैं। इन्हीं पर्यवेक्षकों की निगरानी में विधायक दल की बैठक होगी और विधायक दल का नेता चुना जाएगा। शाम को राजस्थान के बड़े भाजपा नेताओं की बैठक होगी, जिसमें सीपी जोशी, दीया कुमारी, बाबा बालक नाथ और राज्यवर्धन सिंह राठौर शामिल रहेंगे।
राजस्थान में चर्चा है कि भाजपा के वरिष्ठ नेता ओम माथुर को मुख्यमंत्री बनाया जा सकता है। दीया कुमारी और बाबा बालक नाथ डिप्टी सीएम बनाए जा सकते हैं। हालांकि पार्टी की ओर से अभी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। खबर है कि ओम माथुर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
अब विधायक दल की बैठक बुलाई जाएगी, जिसमें मुख्यमंत्री के नाम पर मंथन होगा। सबकुछ ठीक रहा तो विधायक दल बैठक में तय हुए नाम पार्टी आलाकमान भी मुहर लगा देगा। हालांकि नरेंद्र मोदी मुख्यमंत्री पद को लेकर कोई चौंकाने वाला फैसला भी कर सकते हैं।