West Bengal: अधीर रंजन बोले - मोदी जी की सेवा कर रहीं ममता, लोकसभा चुनाव में कांग्रेस नहीं मांगेगी सीट की भीख
West Bengal Lok Sabha Chunav 2024: ममता बनर्जी की पार्टी TMC ने पश्चिम बंगाल में लोकसभा की कुल 42 सीट में से सिर्फ 2 सीट कांग्रेस के लिए छोड़ने का फैसला किया है।
By Arvind Dubey
Edited By: Arvind Dubey
Publish Date: Thu, 04 Jan 2024 03:06:08 PM (IST)
Updated Date: Thu, 04 Jan 2024 03:08:41 PM (IST)
अधीर रंजन चौधरी लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और पश्चिम बंगाल में कांग्रेस अध्यक्ष हैं। HighLights
- इंडिया गठबंधन में सीट शेयरिंग पर अब तक सहमति नहीं
- कोई क्षेत्रीय दल कांग्रेस को तवज्जो देने को राजी नहीं
- टीएमसी ने बंगाल की 42 में से 2 सीट कांग्रेस को देने की पेशकश की है
एजेंसी, कोलकाता। I.N.D.I.A. गठबंधन में कांग्रेस और टीएमसी के बीच बड़ा विवाद सामने आ रहा है। मुद्दा है पश्चिम बंगाल में सीटों का बंटवारा। पहले खबर आई कि ममता बनर्जी की पार्टी TMC ने पश्चिम बंगाल में लोकसभा की कुल 42 सीट में से सिर्फ 2 सीट कांग्रेस के लिए छोड़ने का फैसला किया है। इस पर अब कांग्रेस की ओर से लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और पश्चिम बंगाल में कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी का बयान आ गया है।
अधीर रंजन ने दो टूक शब्दों में कहा है कि कांग्रेस पार्टी ममता बनर्जी से सीटों की भीख नहीं मांगेगी। पढि़ए पूरा बयान
हमने भीख नहीं मांगी है। ममता बनर्जी ने खुद कहा था कि वह गठबंधन चाहती हैं। हमें ममता बनर्जी की दया की जरूरत नहीं है। हम अपने दम पर चुनाव लड़ सकते हैं। ममता बनर्जी वास्तव में गठबंधन नहीं चाहती हैं, क्योंकि वह पीएम मोदी की सेवा में व्यस्त हैं। - अधीर रंजन चौधरी, कोलकाता में मीडिया से बात करते हुए
ममता बनर्जी ने पिछले दिनों नई दिल्ली में हुई इंडिया गठबंधन की बैठक में विपक्ष की ओर से पीएम पद के उम्मीदवार के रूप में मल्लिकार्जुन खरगे का नाम प्रस्तावित किया था। कांग्रेस के लिए यह चौंकाने वाला रहा, क्योंकि वहां राहुल गांधी को पीएम पद का उम्मीदवार माना जा रहा है। इसके बाद से कांग्रेस और ममता बनर्जी के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है।