Weather Update: पिछले कुछ दिनों से मध्य भारत और महाराष्ट्र में भारी बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, गुजरात, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और ओडिशा सहित कई राज्यों में मध्यम से भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। वहीं, अगले 24 घंटों में विदर्भ, गुजरात, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र के ठाणे, रायगढ़, पुणे और पालघर में भारी बारिश की चेतावनी देते हुए रेड अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने कहा कि विदर्भ और छत्तीसगढ़ में 21 जुलाई को अत्यधिक भारी वर्षा (200 मिमी से अधिक) की संभावना है। आईएमडी ने यह भी चेतावनी दी कि भारी वर्षा के संभावित प्रभावों के कारण स्थानीय बाढ़ आ सकती है।
मुंबई में लगातार बारिश से कई इलाकों में पानी जमा हो गया है और जनजीवन पर इसका असर पड़ रहा है। शुक्रवार को भारी बारिश के कारण कई इलाकों में यातायात प्रभावित हुआ और मध्य और हार्बर लाइनों पर लोकल ट्रेनों पर असर पड़ा। जलभराव के कारण कई इलाकों में लोगों को भारी परेशानी हो रही है। मुंबई और आसपास के इलाकों में शनिवार के लिए भी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
#WATCH | Maharashtra: Water-logging in several parts of Navi Mumbai after heavy rainfall in the city. Commuters face problems due to waterlogging situation. pic.twitter.com/Ds1Gu74emV
— ANI (@ANI) July 21, 2023
महाराष्ट्र में बारिश का कहर जारी है। ठाणे कलेक्टर ने जिले के सभी स्कूल और जूनियर कॉलेज 21 जुलाई को बंद रखे जाने का आदेश दिया है। एनडीआरएफ के बचाव दलों ने शुक्रवार को महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले के भूस्खलन प्रभावित इरशालवाड़ी गांव में मलबे से पांच और शव बरामद किए, जिसके बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 22 हो गई है।
मौसम विभाग के मुताबिक देश के पश्चिमी राज्यों और उत्तर-पश्चिमी जिलों में भारी बारिश हो सकती है। वहीं मध्य प्रदेश के कुछ जिलों और विदर्भ में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। लोगों को नदियों के उफान और बाढ़ को लेकर भी सचेत किया गया है।