डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Monsoon 2024 Update: केरल में मानसून की शुरुआत से बहुत राहत मिलेगी, क्योंकि भारत के अधिकांश हिस्से में चिलचिलाती गर्मी पड़ रही है। इस साल प्रतिचक्रवात स्थितियों और अल नीनो के प्रभाव ने पूर्वी और दक्षिण भारत के कई हिस्सों में तीव्र गर्मी की स्थिति पैदा कर दी है। हीटवेव से राहत पाने के लिए लोग बेसब्री से मानसून का इंतजार कर रहे हैं।
मौसम विभाग ने बुधवार को अपने बुलेटिन में कहा कि दक्षिण-पश्चिम मानसून 31 मई को केरल में दस्तक देगा। आईएमडी ने कहा, 'दक्षिण-पश्चिम मानसून 22 मई को दक्षिण अरब सागर के कुछ हिस्सों, मालदीव के कुछ इलाकों, कोमोरिन क्षेत्र, बंगाल की दक्षिण खाड़ी, अंडमान व निकोबार द्वीप समूह और अंडमान सागर में आगे बढ़ गया है।'
#WATCH | Delhi: Senior IMD scientist Naresh Kumar says, "In North West India, where heatwave and severe heatwave conditions are prevailing from the last few days for which we have issued red alert, in the next 5 days, we are expecting the temperature to rise by 2-3 degrees...… pic.twitter.com/bFt9qUuRUd
— ANI (@ANI) May 22, 2024
मौसम विभाग ने कहा कि अगले दो दिनों के दौरान दक्षिण बंगाल की खाड़ी के कुछ और हिस्सों, अंडमान व निकोबार द्वीप समूह के शेष हिस्सों, अंडमान सागर और पूर्व-मध्य बंगाल की खाड़ी के कुछ इलाकों में दक्षिण-पश्चिम मानसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल हैं।
आईएमडी ने 25 मई तक पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में हीटवेव से गंभीर हीटवेव की भविष्यवाणी की है।
मौसम विभाग ने 23 मई को पश्चिम राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और पश्चिम यूपी के कुछ स्थानों पर उष्ण लहर से भीषण उष्ण लहर की संभावना जताई है। जबकि जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पूर्वी यूपी, मध्य प्रदेश, मध्य महाराष्ट्र, विदर्भ, गुजरात, सौराष्ट्र और कच्छ के अलग-अलग स्थानों पर हीटवेव रहने की संभावना है।
मौसम विभाग ने अगले 23 मई को केरल और माहे में भारी से बहुत भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। वहीं, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भारी से बहुत भारी बारिश (115.5-204.5 मिलीमीटर) की संभावना है।