Viral Video: सोशल मीडिया पर एक बच्चे का वीडियो वायरल हो रहा है। जो कार की विंडस्क्रीन की सफाई करते हुए अपनी स्मार्ट वॉच से फास्टैग को स्कैन कर रहा था। वीडियो में ड्राइवर समझाता है कि बच्चे ने पेटीएम वॉलेट से पैसे निकालने के लिए फास्टैग स्टिकर को अपनी घड़ी से स्कैन किया। जब शख्स बच्चे से उसकी कलाई में लगी वॉच के बारे में पूछता है, तो बच्चा तुरंत भाग जाता है।
किसी भी धोखाधड़ी से इनकार
हालांकि फास्टैग और पेटीएम ने इस तरह के किसी भी फ्रॉड की संभावना से इनकार किया है। कई फैक्ट-चेकर्स ने भी ट्विटर पर इन दावों का खंडन करते हुए कहा कि इस तरीके का इस्तेमाल पैसे चोरी करने के लिए नहीं किया जा सकता है।
Please be careful with your vehicle! 🫢This can happen anywhere anytime! Hope @FASTag_NETC will address this asap. #SCAMALERT #FASTTAG #FASTTAGSCAM pic.twitter.com/4WZdzbBAHf
— Isha Arora (@ishaarorafly) June 25, 2022
फास्टैग एनईटीसी ने किया ट्वीट
इस बीच FASTag NETC ने ट्विटर पर एक बयान जारी किया। कहा कि वीडियो सच नहीं है। फास्टैग भुगतान केवल फास्टैग अनुमोदित व्यापारियों को ही किया जा सकता है। लिखा कि एनईटीसी फास्टैग लेनदेन केवल पंजीकृत (टोल और पार्किंग प्लाजा ऑपरेटरों) द्वारा शुरू किया जा सकता है, जो सिर्फ संबंधित जियो लोकेशन से एनपीसीआई द्वारा ऑनबोर्ड हैं। कोई भी अनधिकृत उपकरण फास्टैग पर कोई वित्तीय लेनदेन शुरू नहीं कर सकता है। यह बिल्कुल सुरक्षित है।
Hi, NETC FASTag transaction can only be initiated by the registered merchants (Toll & Parking Plaza operators) which are onboarded by NPCI only from the respective geo-locations. No unauthorized device can initiate any financial transactions on NETC FASTag. It is absolutely safe.
— FASTag NETC (@FASTag_NETC) June 24, 2022
पेटीएम ने वीडियो को बताया फर्जी
पेटीएम के आधिकारिक ट्विटर हैंडल ने भी वीडियो को फर्जी बताया है। कहा कि यह गलत सूचना फैला रहा है।
A video is spreading misinformation about Paytm FASTag that incorrectly shows a smartwatch scanning FASTag. As per NETC guidelines, FASTag payments can be initiated only by authorised merchants, onboarded after multiple rounds of testing. Paytm FASTag is completely safe & secure. pic.twitter.com/BmXhq07HrS
— Paytm (@Paytm) June 25, 2022
क्या है फास्टैग?
फास्टैग इलेक्ट्रॉनिक टोल कलेक्शन तकनीक है। इसमें रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन का उपयोग होता है। इस टैग को गाड़ी के विंडस्क्रीन पर लगाया दाता है। जैसे ही वाहन टोल प्लाजा के पास आती है, तो सेंसर फास्टैग को ट्रैक कर लेता है। इसके बाद फास्टैग अकाउंट से उस टोल प्लाजा पर लगने वाला शुल्क कट जाता है। इस तरह चालक को टोल प्लाजा पर रुके बिना शुल्क का पेमेंट कर पाते हैं। वहीं फास्टैग अकाउंट की राशि खत्म होने पर फिर से रिचार्ज करवाना पड़ता है।