Sasaram News: पश्चिम बंगाल के हावड़ा के शिबपुर इलाके में भारी सुरक्षाकर्मी मौजूद हैं। यहां श्री रामनवमी पर आगजनी के एक दिन बाद आज ताजा हिंसा भड़की है। इसके अलावा बिहार के सासाराम में भी अराजक तत्वों द्वारा उपद्रव किए जाने की खबर सामने आ रही है। बिहार के सासाराम में रामनवमी के जुलूस के बाद दो गुटों में झड़प हो गई। पथराव की भी सूचना है। पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया। सासाराम शहर में धारा 144 सीआरपीसी लागू की गई है। सासाराम में दो गुटों के बीच झड़प में स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश में कुछ पुलिसकर्मियों को चोटें आईं। एडीएम चंद्रशेखर ने बताया कि दोनों गुटों में तनाव है और पथराव भी हुआ। कुछ घरों में आग लगा दी गई। आग बुझाई जा रही है। प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर उन्हें शांत कराया। स्थिति अब नियंत्रण में है।
हावड़ा हिंसा पर टीएमसी महासचिव अभिषेक बनर्जी ने कहा कि यह काम पूर्व नियोजित था। श्यामबाजार से एक भाजपा नेता कह रहे थे कि कल टीवी पर नजर रखो। क्यों? एक दिन पहले ही वह नेता गृह मंत्री से मिलकर श्यामबाजार आया था। प्रतिभागियों की सही संख्या और रैली की सटीक शुरुआत और अंत के विवरण के बारे में हावड़ा पुलिस आयुक्तालय का कोई जवाब नहीं था। टीएमसी के महासचिव अभिषेक बनर्जी ने कहा कि उन्होंने कोई दस्तावेज जमा नहीं किया, लेकिन जिस रूट की इजाजत नहीं थी, उस रास्ते से जुलूस निकालना शुरू कर दिया।
#WATCH | West Bengal: Heavy presence of security personnel in Shibpur area of Howrah where fresh violence broke out today, a day after arson on 'Ram Navami'. pic.twitter.com/yiJ80c53kq
— ANI (@ANI) March 31, 2023
#WATCH | West Bengal: The aftermath of fresh violence in Shibpur area of Howrah, a day after arson on 'Rama Navami'. pic.twitter.com/SB8jIC1Jgf
— ANI (@ANI) March 31, 2023
#WATCH | Bihar: A clash broke out between two groups in Sasaram after the Ram Navami procession. Stone pelting also reported. Police and Administration reached the spot to control the situation. Section 144 CrPC imposed in Sasaram city. pic.twitter.com/WTTSUJ2VfT
— ANI (@ANI) March 31, 2023
Bihar | A few Police personnel sustained injuries as they tried to control the situation when clashes broke out between two groups in Sasaram. Section 144 CrPC imposed in the city. pic.twitter.com/cHe4edHHx5
— ANI (@ANI) March 31, 2023
There was no reply to Howrah Police Commissionerate regarding details of permission copy, exact number of participants and exact beginning and end of the rally. They did not submit any documents but started taking out a procession on the route which was not permitted: TMC general… pic.twitter.com/st7E5mkzyF
— ANI (@ANI) March 31, 2023