Vidhan Sabha Chunav Result 2023: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष रेड्डी से मिले तेलंगाना के DGP, चुनाव आयोग ने कर दिया निलंबित
तेलंगाना के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) अंजनी कुमार पर चुनाव आयोगस ने कड़ी कार्रवाई की है। चुनाव आयोग ने डीजीपी अंजनी कुमार को निलंबित करने का आदेश दिया है।
By Anurag Mishra
Edited By: Anurag Mishra
Publish Date: Sun, 03 Dec 2023 06:16:20 PM (IST)
Updated Date: Sun, 03 Dec 2023 06:21:46 PM (IST)
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष रेड्डी से मिले तेलंगाना के DGP। एएनआई, तेलंगाना। तेलंगाना के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) अंजनी कुमार पर चुनाव आयोगस ने कड़ी कार्रवाई की है। चुनाव आयोग ने डीजीपी अंजनी कुमार को निलंबित करने का आदेश दिया है।
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक तेलंगाना के डीजीपी अंजनी कुमार और अन्य पुलिस अधिकारियों ने हैदराबाद में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष रेवंत रेड्डी से उनके आवास पर मुलाकात की। पार्टी राज्य की कुल 119 सीटों में से 65 पर आगे चल रही है, सत्तारूढ़ बीआरएस 38 सीटों पर आगे चल रही है। विधानसभा चुनाव में मतगणना लगातार हो रही है। ऐसे में डीजीपी की इस मुलाकात को चुनाव आयोग ने गलत माना है। उन्होंने तुरंत डीजीपी पर एक्शन लिया और निलंबित करने का आदेश दे दिया।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष से की थी मुलाकात
— ANI (@ANI) December 3, 2023
तेलंगाना में कांग्रेस ने मुख्यमंत्री केसीआर की बीआरएस को उखाड़ फेंक दिया है। तेलंगाना में कांग्रेस 64 सीटों पर आगे है। वहीं बीआरएस 39 सीटों पर आगे चल रही है। इस दौरान कई कांग्रेस नेता प्रदेश अध्यक्ष रेवंत रेड्डी से मुलाकात करने पहुंचे थे। इस बीच आई एक तस्वीर ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा। डीजीपी अंजनी कुमार व अन्य पुलिस अधिकारियों ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष रेवंत रेड्डी से मुलाकात की।