Vidhan Sabha Chunav 2021: भाजपा ने असम विधानसभा चुनाव के लिए अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने गुवाहाटी में यह घोषणापत्र जारी किया। इस मौके पर जेपी नड्डा ने कहा कि पिछले 5 वर्षों में हमारा उद्देश्य जाति, माटी और बेटी को सशक्त करना रहा है। संस्कृति की रक्षा, असम की सुरक्षा और समृद्धि के लिए हम प्रतिबद्ध रहे हैं और इसे लेकर हम चले हैं। घोषणापत्र में भाजपा ने 10 संकल्पों का जिक्र किया है, जिसमें मिशन ब्रह्मपुत्र भी शामिल है। इससे हर साल की बाढ़ से असम को निजात दिलाने की कोशिश होगी। इसके साथ ही गरीब परिवारों को हर महीने 3000 रुपए की आर्थिक मदद दी जाएगी। असम में एनआरसी पर भाजपा का रुख साफ रहा है। इस बारे में जेपी नड्डा ने कहा, हम असम की सुरक्षा के लिए एक सही NRC पर काम करेंगे। हम वास्तविक भारतीय नागरिकों की रक्षा करेंगे और घुसपैठियों का पता लगाने के लिए काम करेंगे। असम के राजनीतिक अधिकारों की रक्षा के लिए परिसीमन प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जाएगा। जानिए भाजपा के 10 संकल्पों के बारे में
Updating....
BJP National President Shri @JPNadda releases BJP's 'Sankalp Patra' for Assam Assembly Elections in Guwahati, Assam. #10SankalpForAxom https://t.co/J6OHAwBLA9
— BJP (@BJP4India) March 23, 2021