Nainital Bus Accident: नैनीताल में उफनते नाले में पलटी यात्रियों से भरी बस, देखिये Viral Video
नैनीताल में यात्रियों से भरी बस एक बरसाली नाले में पलट गई। संयोग से इस हादसे में किसी की जान नहीं गई।
By Shailendra Kumar
Edited By: Shailendra Kumar
Publish Date: Sat, 05 Aug 2023 09:04:53 PM (IST)
Updated Date: Sat, 05 Aug 2023 10:10:50 PM (IST)
नैनीताल: उफनते नाले में पलटी बस ( फोटो- PTI) Nainital Bus Accident: नैनीताल से बस एक्सीडेंट का एक दिल दहलानेवाला वीडियो सामने आया है। नैनीताल ज़िले के रामनगर में धनगढ़ी पुल पर एक बस नाले में पलट गई। बस में कुल 35 लोग सवार थे, जिन्हें जेसीबी की मदद से बचा लिया गया है। ये बस रामनगर में कार्बेट टाइगर रिजर्व के पास से निकल रही थी, तभी बरसाती नाले में पलट गई। बस पलटते ही यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। लेकिन संयोग से इस हादसे में किसी यात्री की जान नहीं गई। वहां मौजूद लोगों ने फौरन सभी यात्रियों को बाहर निकाल लिया। नाले में पानी कम था, इसलिए किसी की जान नहीं गई। सोशल मीडिया पर ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है।
— Press Trust of India (@PTI_News) August 5, 2023
टल गया हादसा
उत्तराखंड में पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही है। इस वजह से सभी नदी-नाले उफान पर हैं। इस नाले में भी ज्यादा पानी नहीं था, लेकिन बहाव काफी तेज था। बस के ड्राइवर ने जब तेज गति से बस निकालने की कोशिश की, तो बस पलट गई। संयोग से उस वक्त वहां जेसीबी के साथ काफी लोग मौजूद थे। उन्होंने फौरन यात्रियों को मदद की और उन्हें बाहर निकाला। इस हादसे में कुछ यात्रियों को चोटें आई हैं, जिन्हें पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने इस मामले में नैनीताल के जिलाधिकारी और एसएसपी नैनीताल को निर्देश दिए कि नाले के दोनों किनारों पर पुलिस बल तैनात कर यातायात को रोका जाए, जिससे किसी भी तरह की जनहानि न हो।