अपना दल सोनेलाल(एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष केन्द्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल भी कोरोना वायरस संक्रमण की चपेट में हैं। दूसरी तरफ, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उनका बेटा व कांग्रेस नेता वैभव गहलोत कोरोना संक्रमित हो गए हैं। वैभव गहलोत राजस्थान क्रिकेट संघ (आरसीए) के अध्यक्ष भी हैं। नरेन्द्र मोदी सरकार में राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल प्रदेश के मिर्जापुर से लोकसभा की सदस्य हैं। अनुप्रिया पटेल के साथ उनके पति आशीष पटेल भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। केन्द्रीय मंत्री के साथ उनके पति फिलहाल होम आइसोलेशन में हैं। अनुप्रिया पटेल और उनके पति आशीष पटेल कोरोना की चपेट में आ गए हैं। अनुप्रिया पटेल के पति आशीष कोरोना पॉजिटिव हैं इसकी पुष्टि हो चुकी है, उन्होंने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। अनुप्रिया पटेल ने गुरुवार को जौनपुर के मडिय़ाहूं विधानसभा में पार्टी की जनसभा भी की थी। मडिय़ाहूं में रैली के बाद रिपोर्ट मिलने पर अनुप्रिया पटेल ने आज ही अपना दल एस की सभी रैलियों को निरस्त करने का एलान किया था। उनके साथ उनके पति उत्तर प्रदेश विधान परिषद सदस्य आशीष सिंह पटेल की रिपोर्ट भी पाजिटिव आ गई है।
दूसरी तरफ, अशोक गहलोत ने ट्वीट में लिखा कि मैंने अपना कोविड टेस्ट करवाया जो पाजिटिव आया है। मेरे बेहद हल्के लक्षण हैं एवं कोई अन्य परेशानी नहीं है। मेरे संपर्क में आए सभी लोगों से निवेदन है कि वे स्वयं को आइसोलेट कर लें एवं अपना कोविड टेस्ट अवश्य करवाएं। इस बीच, वैभव गहलोत ने बताया कि वह बिना लक्षण वाले हैं और डाक्टर की सलाह के अनुसार, सभी कोरोना प्रोटोकाल को अपनाते हुए घर पर आराम कर रहे हैं। वैभव गहलोत ने कहा कि मैंने कोरोना की जांच कराई, मेरी रिपोर्ट संक्रमित है। मैं डाक्टर की सलाह के अनुसार, सभी कोविड प्रोटोकाल को अपनाते हुए घर पर आराम कर रहा हूं। जनता से मेरी अपील है कि वे चिंतित न हों और कोविड के उचित व्यवहार का पालन करें।