AMRUT 2.0: नवीकरण और शहरी परिवर्तन के लिए अटल मिशन-अमृत 2.0 को 2025-26 तक मंजूरी
AMRUT 2.0: अब तक 1.1 करोड़ घरेलू नल और 85 लाख सेप्टेज कनेक्शन दिए गए।
By Navodit Saktawat
Edited By: Navodit Saktawat
Publish Date: Tue, 12 Oct 2021 11:13:19 PM (IST)
Updated Date: Tue, 12 Oct 2021 11:13:19 PM (IST)
AMRUT 2.0: केंद्र सरकार ने मंगलवार को नवीकरण और शहरी परिवर्तन के लिए अटल मिशन (अमृत 2.0) को मंजूरी दे दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह फैसला लिया गया। सरकार का पानी की सर्कुलर इकोनॉमी के जरिए शहरों को जल सुरक्षित और आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य है। सरकार का कहना है कि शहरी परिवारों को विश्वसनीय और सस्ती पानीपूर्ति करना एक राष्ट्रीय प्राथमिकता है।
अमृत 2.0 में सरकार ने 2025-26 तक 76,760 करोड़ रुपए खर्च रखने का लक्ष्य रखा है। बता दें अटल मिशन भारत का पहला केंद्रिय राष्ट्रीय जल मिशन है। जिसे जून 2015 में 500 शहरों में नागरिकों को नल और सीवर कनेक्शन देने के लिए शुरू किया गया था। अब तक 1.1 करोड़ घरेलू नल और 85 लाख सेप्टेज कनेक्शन दिए गए हैं। छह हजार एमएलडी सीवेज शोधन क्षमता विकसित की जा रही है। जिसमें 1210 पहले बनाई जा चुकी है।
अमृत 2.0 में सरकार का लक्ष्य 4378 सांविधिक शहरों में घरेलू नल कनेक्शन प्रदान करना है। बता दें ये मिशन एक एजेंडा है, जो शहरी स्थानीय निकायों के वित्तीय स्वास्थ्य और जल सुरक्षा पर केंद्रित है। पानी को रीसाइकिल्ड करना, गैर राजस्व जल को 20 प्रतिशत कम करना और जल संबंधी प्रमुख सुधार शामिल है।