बंद होंगी ऐतिहासिक 'लालकिला एक्सप्रेस' और 'जनता एक्सप्रेस'
कोलकाता से दिल्ली और कोलकाता से नई दिल्ली के बीच चलने वाली लालकिला एक्सप्रेस व जनता एक्सप्रेस पहली जुलाई से नहीं चलेंगी।
By
Edited By:
Publish Date: Thu, 22 May 2014 09:53:47 AM (IST)
Updated Date: Thu, 22 May 2014 12:51:39 PM (IST)
तापस बनर्जी, धनबाद। ये दोनों टे्रनें उस वक्त भी पटरी पर दौड़ती थी जब देश में अंग्रेजों का शासन था। आजादी के बाद बदलते हिंदुस्तान की ये दोनों गवाह हैं। अब इतने वर्षों बाद इन ट्रेनों का पटरी पर दौड़ना खत्म होगा। कोलकाता से दिल्ली और कोलकाता से नई दिल्ली के बीच चलने वाली लालकिला एक्सप्रेस व जनता एक्सप्रेस पहली जुलाई से नहीं चलेंगी। कोच के अभाव में रेलवे ने इन दोनों के परिचालन पर स्थायी रूप से रोक लगाने के आदेश जारी कर दिए हैं।
रेलवे के इस फैसले से इस रूट के यात्रियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा। हावड़ा से आसनसोल सहित चित्तरंजन, मधुपुर, जसीडीह होकर दिल्ली जाने वाली दो ट्रेनों में काफी संख्या में यात्री सफर करते थे। इन दोनों टे्रनों में सुपर फास्ट शुल्क भी नहीं चुकाना पड़ता था। 1866 में भारत में पहली नंबर वाली ट्रेन के रूप में कालका मेल चली थी। उस वक्त इस टे्रन का नंबर 1 अप व 2 डाउन था।
इस ट्रेन के ठीक बाद मुगलकालीन सभ्यता-संस्कृति को दर्शाते लालकिला के नाम पर हावड़ा से दिल्ली के बीच लालकिला एक्सप्रेस का परिचालन शुरू हुआ। हावड़ा-दिल्ली मेन लाइन पर चलने वाली महत्वपूर्ण ट्रेनों में इसका अपना एक अलग स्थान है। वहीं, आजादी से ठीक पहले एक अक्टूबर, 1946 को कोलकाता-दिल्ली जनता एक्सप्रेस पटरी पर दौड़ी थी।
रेलवे के अधिकारियों के अनुसार कोच कम होने के कारण दोनों ट्रेनें यात्रियों की जरूरतों को पूरा नहीं कर पा रही हैं। इस कारण इनका परिचालन स्थायी रूप से बंद किया जा रहा है।