एजेंसी, नई दिल्ली। मंगलवार तड़के 3:43 बजे झारखंड में हुए रेल हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई और 6 यात्री घायल हो गए। यह हादसा झारखंड के सरायकेला में हुआ, यहां मालगाड़ी से टकराकर हावड़ा-मुंबई मेल (12810) दुर्घटनाग्रस्त हो गई और यात्री ट्रेन के 20 डिब्बे पटरी से उतर गए। यहां पढ़ें पिछले एक साल में हुए पांच बड़े रेल हादसे।
गोंडा उत्तर प्रदेश पिछले माह 18 तारीख को चंडीगढ़ से डिब्रूगढ़ जा रही एक्सप्रेस ट्रेन की 10 से अधिक बोगियां पटरी से उतर गई थी। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि बड़ी संख्या में यात्री घायल हुए थे।
इसी साल 24 फरवरी को झारखंड के जामताड़ा और विद्यासागर स्टेशन के बीच हुए ट्रेन हादसे में दो लोगों की मौत हो गई थी। दरअसल, बेंगलुरु-यशवंतपुर ट्रेक पर लाइन के किनारे काम चल रहा था, जिससे डस्ट ज्यादा था। लोको पायलट को इसी डस्ट के कारण आग लगने का संदेह हुआ और उसने ट्रेन रोक दी। इसके बाद यात्री ट्रेन से नीचे उतरने लगे। इसी दौरान अप में जा रही ईएमयू ट्रेन वहां से गुजरी और 12 लोगों के ऊपर चढ़ गई।
पिछले साल 2 जून को ओडिशा के बालासोर में भीषण ट्रेन हादसा हुआ था। यहां चेन्नई से हावड़ा जा रही 12841 कोरोमंडल एक्सप्रेस लूप लाइन में खड़ी मालगाड़ी से टकराकर पास वाली लाइन से गुजर रही यशवंतपुर हावड़ा एक्सप्रेस से भीड़ गई। इस ट्रिपल एक्सीडेंट में कोरोमंडल एक्सप्रेस के कई डिब्बे पटरी से उतर गए थे। इस हादसे में 296 लोगों की मौत हो गई, जबकि 1200 से अधिक लोग घायल हुए।
11 अक्टूबर 2023 को बिहार के बक्सर जंक्शन रेलवे स्टेशन के पास रेल हादसा हुआ था। यहां नई दिल्ली से कामाख्या जा रही नॉर्थ एक्सप्रेस के 24 डिब्बे पटरी से उतर गए, जिससे 4 लोगों की मौत हो गई। जबकि, 60 से 70 लोग घायल हुए थे।
अक्टूबर 2023 को आंध्र प्रदेश के कंटाकापल्ली में हुए रेल हादसे में 14 यात्रियों की मौत हो गई, जबकि 50 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे। यहां रायगड़ा पैसेंजर ट्रेन ने विशाखापट्टनम पलासा ट्रेन को पीछे टक्कर मार दी थी। बताया गया कि ड्राइव और असिस्टेंट ड्राइवर फोन पर क्रिकेट मैच देखने में व्यस्त थे, जिसके चलते यह हादसा हुआ था।
यह भी पढ़ें: झारखंड रेल हादसे के बाद रेलवे ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर, फोटो-वीडियो में देखिए भयानक मंजर