Tomato Price News: 160 या 100 रुपए किलो नहीं, यहां 68 रुपए किलो में खरीदें टमाटर
Tomato Price News: दिल्ली एनसीआर सहित देश के अधिकांश राज्यों में बेमौसम बारिश के कारण टमाटर की फसल को काफी नुकसान पहुंचा है
By Sandeep Chourey
Edited By: Sandeep Chourey
Publish Date: Wed, 28 Jun 2023 10:05:51 AM (IST)
Updated Date: Wed, 28 Jun 2023 10:15:30 AM (IST)
बेमौसम बारिश के कारण आसमान छू रही है टमाटर की कीमत Tomato Price in India। देशभर में टमाटर की कीमतों में काफी तेजी देखी जा रही है। टमाटर के दाम बढ़ने के कारण अधिकांश मध्यवर्गीय परिवारों के किचन का बजट बिगड़ गया है, लेकिन तमिलनाडु सरकार ने लोगों को राहत देते हुए टमाटर 60 रुपए किलो बेचने का फैसला लिया है। आपको बता दें कि देश के कई शहरों में इन दिनों
टमाटर की कीमत 160 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई है।
तमिलनाडु में सस्ते मिलेंगे टमाटर
तमिलनाडु सहकारिता, खाद्य और उपभोक्ता संरक्षण विभाग के मंत्री पेरियाकरुप्पन ने जानकारी दी है कि राज्य में लोगों को टमाटर कम कीमत पर उपलब्ध कराए जाएंगे। मंत्री पेरियाकरुप्पन ने कहा कि गरीब और मध्यम वर्ग के लोगों को राहत देने के लिए, टमाटर की कीमतों को कम कीमत में बेचने का फैसला सरकार ने किया है। मंत्री पेरियाकरुप्पन के मुताबिक पूरे
तमिलनाडु में फार्म फ्रेश आउटलेट्स पर टमाटर बेचे जाएंगे। FFO में टमाटर 68 रुपए प्रति किलो बिकेगा। FFO में 60 रुपए प्रति किलोग्राम पर टमाटर बेचने के लिए कोशिश की जा रही है।
देश के अन्य शहरों में टमाटर का भाव
दिल्ली - 100 से 140 रुपये किलो
नोएडा - 160 रुपये प्रति किलो
गाजियाबाद - 150 रुपये प्रति किलो
कानपुर - 100 रुपये प्रति किलो
इस कारण बढ़ी टमाटर की कीमत
दिल्ली एनसीआर सहित देश के अधिकांश राज्यों में बेमौसम बारिश के कारण टमाटर की फसल को काफी नुकसान पहुंचा है। देश की बड़ी टमाटर मंडियों जैसे बेंगलुरु और नासिक से टमाटर दिल्ली नहीं पहुंच पा रहा है और इस कारण दिल्ली में टमाटर की कीमतें आसमान छू रही है। सब्जी विक्रेताओं के मुताबिक मई में टमाटर की कीमत थोक बाजार में 3 से 5 रुपये किलो और खुदरा बाजार में 10 से 20 रुपये किलो थी लेकिन अब लेकिन जून में यह कीमत अचानक बढ़ गई और अब 100 रुपए के पार पहुंच गई है। वहीं दूसरी ओर हरियाणा और उत्तर प्रदेश से टमाटर की आपूर्ति कम हो रही है।