PMJAY : इन सरकारी कर्मचारियों को मिलेगा आयुष्मान भारत योजना का लाभ, यहां से होगी शुरुआत
केंद्र सरकार के कर्मचारियों को आयुष्मान भारत के तहत स्वास्थ्य लाभ प्रदान करने का यह अपनी तरह की पहली पहल है।
By Navodit Saktawat
Edited By: Navodit Saktawat
Publish Date: Tue, 13 Oct 2020 07:50:29 PM (IST)
Updated Date: Tue, 13 Oct 2020 07:56:52 PM (IST)
केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) के कर्मियों को जल्द ही आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत स्वास्थ्य बीमा का लाभ मिलेगा। एक सरकारी अधिकारी ने कहा कि केंद्र सरकार के कर्मचारियों को आयुष्मान भारत के तहत स्वास्थ्य लाभ प्रदान करने का यह अपनी तरह की पहली पहल है। इस पहल का लक्ष्य सीएपीएफ कर्मचारियों और उनके आश्रितों को मुफ्त में चिकित्सा सुविधा मुहैया कराना है। अधिकारी ने कहा कि असम राइफल्स, सीमा सुरक्षा बल, सशस्त्र सीमा बल, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल, राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड और भारत-तिब्बत सीमा पुलिस के कर्मचारियों और उनके आश्रितों को इस योजना का लाभ मिलेगा। सीएपीएफ कर्मियों को आयुष्मान भारत योजना के तहत लाए जाने से उनको और उनके आश्रितों को इस पैनल में शामिल अस्पतालों में चिकित्सा सुविधा मिल सकेगी। शुरुआती दौर में हरियाणा के गुरुग्राम में सभी बलों के लिए पायलट परियोजना चलाई जा रही है। बाद में इसका विस्तार पूरे राज्य में किया जाएगा। आयुष्मान भारत योजना के तहत प्राइवेट अस्पतालों में मुफ्त जांच से लेकर इलाज जैसी सुविधाएं शामिल हैं।
यह योजना वास्तव में देश के निर्धन वर्ग के लोगों के लिए कारगर एवं उपयोगी हेल्थ इंश्योरेंस स्कीम है। PMJAY के तहत देश के 10 करोड़ परिवारों को सालाना 5 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा मिल रहा है। सबसे खास बात यह है कि कोरोना की जांच भी आप नि:शुल्क करा सकते हैं। इसके अलावा आप आयुष्मान भारत कार्ड भी डाउनलोड कर सकते हैं। जो लोग बड़ी बीमारी के इलाज का खर्च वहन नहीं कर सकते उनकी आर्थिक मदद के लिए केंद्र सरकार ने इसे शुरू किया था। मोदी सरकार आयुष्मान भारत योजना (ABY) का संचालन कर रही है। ABY को प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PMJAY) भी कहा जाता है। यह मोदीकेयर के नाम से भी ख्यात है। इस योजना को जन आरोग्य योजना के नाम से भी जाना जाता है।