श्रीनगर एयरपोर्ट के पास दिखे आतंकी, अलर्ट
श्रीनगर एयरपोर्ट के पास भी पांच से सात आतंकियों का दल देखे जाने के बाद पूरे क्षेत्र में अलर्ट कर दिया गया।
By
Edited By:
Publish Date: Thu, 07 Jan 2016 12:48:55 AM (IST)
Updated Date: Thu, 07 Jan 2016 12:49:36 AM (IST)
श्रीनगर। पठानकोट एयरबेस पर हमले के बाद बुधवार को श्रीनगर एयरपोर्ट के पास भी पांच से सात आतंकियों का दल देखे जाने के बाद पूरे क्षेत्र में अलर्ट कर दिया गया। सुरक्षाबलों ने एयरपोर्ट परिसर की सुरक्षा बढ़ाने के अलावा आस-पास के गांवों में भी तलाशी अभियान चलाया।
सूत्रों ने बताया कि शाम को श्रीनगर एयरपोर्ट से करीब पांच से सात किलोमीटर की दूरी पर कथित तौर पर दो स्थानीय और पांच विदेशी आतंकी देखे गए थे। इसकी सूचना मिलते ही वहां तलाशी अभियान चलाया गया, लेकिन आतंकी नहीं मिले।
इसी सूचना के बाद वायुसेना और श्रीनगर एयरपोर्ट की सुरक्षा में तैनात सीआरपीएफ के जवानों ने किसी भी संभावित आतंकी हमले से निपटने के लिए मॉक ड्रिल भी की। बुधवार को भी नार इलाके में दो संदिग्ध आतंकी देखे जाने की खबर पर सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान चलाया, लेकिन कुछ नहीं मिला।
सीआरपीएफ के प्रवक्ता आशीष कुमार झा ने कहा कि पठानकोट हमले के बाद श्रीनगर एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा कर सभी खामियां दूर की गई हैं। लेकिन यह कहना कि एयरपोर्ट के आस-पास आतंकी देखे गए हैं और उनकी धरपकड़ के लिए अभियान चलाया जा रहा है, सिर्फ अफवाह है।