Sudha Murthy: सुधा मूर्ति राज्यसभा के लिए मनोनीत, पीएम मोदी ने दी शुभकामनाएं
सुधा मूर्ति की पहचान इंफोसिस के संस्थापक नारायण मूर्ति की पत्नी और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक की सास के साथ ही स्वयं एक शिक्षिका और समाज सेविका के रूप में भी है।
By Arvind Dubey
Edited By: Arvind Dubey
Publish Date: Fri, 08 Mar 2024 01:09:57 PM (IST)
Updated Date: Fri, 08 Mar 2024 01:26:47 PM (IST)
सुधा मूर्ति ने पिछले दिनों संसद के नए भवन का दौरा किया था और इसकी तारीफ की थी। HighLights
- राष्ट्रपति ने किया मनोनीत
- सरकार ने की थी अनुशंसा
- समाज सेविका के रूप में बनाई अपनी अलग पहचान
एजेंसी, नई दिल्ली। सुधा मूर्ति को राज्यसभा के लिए मनोनीत किया गया है। आधिकारिक जानकारी सामने आने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें बधाई दी। सुधा मूर्ति की पहचान इंफोसिस के संस्थापक नारायण मूर्ति की पत्नी और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक की सास के साथ ही स्वयं एक शिक्षिका और समाज सेविका के रूप में भी है।
पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने एक्स पर लिखा-
'मुझे खुशी है कि भारत के राष्ट्रपति ने सुधा मूर्ति को राज्यसभा के लिए नामित किया है। सामाजिक कार्य, परोपकार और शिक्षा सहित विभिन्न क्षेत्रों में सुधा जी का योगदान बहुत बड़ा और प्रेरणादायक रहा है। राज्यसभा में उनकी उपस्थिति हमारी 'नारी शक्ति' का सशक्त प्रमाण है। यह हमारे देश की नियति को आकार देने में महिलाओं की ताकत और क्षमता का उदाहरण है। उनके सफल संसदीय कार्यकाल की कामना करता हूं।'