पश्चिमी चंपारण में तेज आंधी से नुकसान
पश्चिमी चंपारण जिले में स्थानीय कारणों से चली तेज आंधी ने काफी नुकसान पहुंचाया।
By
Edited By:
Publish Date: Mon, 18 Apr 2016 11:05:17 PM (IST)
Updated Date: Mon, 18 Apr 2016 11:06:22 PM (IST)
पटना। बिहार के 24 जिलों में 70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आने वाले तूफान का खतरा तो टल गया, लेकिन देर शाम पश्चिमी चंपारण जिले में स्थानीय कारणों से चली तेज आंधी ने काफी नुकसान पहुंचाया। जिला मुख्यालय बेतिया व नरकटियागंज इलाके में सोमवार की देर शाम करीब आठ बजे तेज आंधी-पानी ने भारी तबाही मचाई। कई घरों के छप्पर उड़ गए व झोपड़ियां धराशायी हो गईं।
ओलावृष्टि से गेहूं, आम व लीची की फसल को भारी क्षति हुई है। वहीं 24 जिलों में तूफान को लेकर जारी अलर्ट को सोमवार देर शाम आपदा प्रबंधन विभाग ने वापस ले लिया। मौसम विज्ञान विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक आरके गिरि ने बताया कि सोमवार की सुबह से ही हवा की रफ्तार धीरे पड़ गई। कम दबाव का जो क्षेत्र बना था, वह सामान्य हो गया। नमी की कमी के कारण बिहार में बारिश नहीं हुई। मौसम विभाग के अनुसार तूफान का रुख झारखंड की ओर हो गया है।