Sri Krishna Janmabhoomi: ज्ञानवापी की तर्ज पर मथुरा में भी सर्वे की मांग, सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल
श्री कृष्ण जन्मभूमि मुक्ति निर्माण ट्रस्ट की ओर से आशुतोष पांडे ने सुप्रीम कोर्ट में एक विशेष अनुमति याचिका (SLP) दायर की है।
By Arvind Dubey
Edited By: Arvind Dubey
Publish Date: Mon, 14 Aug 2023 11:47:18 AM (IST)
Updated Date: Mon, 14 Aug 2023 12:47:04 PM (IST)
सुप्रीम कोर्ट में मामले की जल्द सुनवाई होगी। HighLights
- श्री कृष्ण जन्मभूमि मुक्ति निर्माण ट्रस्ट ने दायर की है याचिका
- याचिका में तर्क दिया है कि इस निर्माण को मस्जिद नहीं माना जा सकता
- 1968 के समझौते को भी धोखाधड़ी बताया है।
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर मांग की गई है कि ज्ञानवापी की तर्ज पर मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मभूमि स्थित ईदगाह परिसर में भी सर्वे किया जाए। श्री कृष्ण जन्मभूमि मुक्ति निर्माण ट्रस्ट ने सोमवार को यह याचिका दायर की, जिस पर जल्द सुनवाई की उम्मीद है।
श्री कृष्ण जन्मभूमि मुक्ति निर्माण ट्रस्ट की ओर से आशुतोष पांडे ने सुप्रीम कोर्ट में एक विशेष अनुमति याचिका (SLP) दायर की है। याचिका में तर्क दिया गया है कि मथुरा स्थिति इस निर्माण को मस्जिद नहीं माना जा सकता। साथ ही 1968 में हुए समझौते को दिखावा और धोखाधड़ी बताया है।
इस पर अभी मुस्लिम पक्ष की प्रतिक्रिया नहीं आई है।
वाराणसी: ज्ञानवापी में जारी है ASI सर्वे
वहीं, वाराणसी स्थित ज्ञानवापी परिसर में एएसआई का सर्वे सोमवार को भी जारी है। आज सर्वे का 11वां दिन है। हाई कोर्ट के आदेश पर सर्वे हो रहा है, जिसकी रिपोर्ट जल्द पेश की जाना है। मुस्लिम पक्ष सर्वे का विरोध कर रहा है। उसने सुप्रीम कोर्ट तक का दरवाजा खटखटाया, लेकिन राहत नहीं मिली।