सोनिया गांधी ने पीएम मोदी को लिखी चिट्ठी, संसद के विशेष सत्र का एजेंडा सार्वजनिक करने की मांग
सोनिया गांधी ने अपनी चिट्ठी में यह भी लिखा कि कांग्रेस किन मुद्दों पर चर्चा चाहती है।
By Arvind Dubey
Edited By: Arvind Dubey
Publish Date: Wed, 06 Sep 2023 01:04:21 PM (IST)
Updated Date: Wed, 06 Sep 2023 04:19:19 PM (IST)
Sonia Gandhi HighLights
- सोनिया गांधी की चिट्ठी में 9 बातों का उल्लेख
- मणिपुर और नूंह हिंसा पर चर्चा की मांग
- अदाणी और चीन मुद्दे पर भी सरकार से पूछा सवाल
नई दिल्ली। कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) को चिट्ठी लिखकर संसद के विशेष सत्र (Parliament special session) का एजेंडा सार्वजनिक करने की मांग की है। बता दें, केंद्र सरकार ने 18 से 23 दिसंबर तक पांच दिन के लिए यह सत्र बुलाया है।
सरकार की ओर से यह नहीं बताया गया है कि इस विशेष सत्र में वह किन-किन मुद्दों को लाएगी। यही कारण है कि विपक्ष में बेचैनी है। कहा जा रहा है कि सरकार देश का नाम इंडिया से बदलकर भारत करने, महिला आरक्षण, जनसंख्या बिल. एक देश एक चुनाव जैसे प्रमुख बिल ला सकती है।
सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी को लिखी चिट्ठी में 9 बिंदुओं का जिक्र किया है। लिखा गया है कि सरकार संसद के विशेष सत्र का एजेंडा सार्वजनिक करे।
चिट्ठी में बताया गया है कि कांग्रेस किन मुद्दों पर चर्चा चाहती है। सोनिया गांधी ने मांग की है कि अदाणी मुद्दे पर जेपीसी का गठन किया जाए। वहीं संसद के विशेष सत्र में मणिपुर हिंसा और नूंह हिंसा पर चर्चा हो। चीन सीमा विवाद पर भी सरकार ने रुक साफ करे।
कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने प्रेस वार्ता में कहा, ''सोनिया गांधी ने लिखा है कि विपक्ष के साथ बिना किसी चर्चा के सत्र बुलाया गया है। किसी को इसके बारे में कोई जानकारी नहीं थी। यह पहली बार है कि हम एजेंडे के लिए कोई विवरण नहीं है।'