Microsoft Crowdstrike Crash एजेंसी, नई दिल्ली। माइक्रोसाफ्ट के सर्वर ने शुक्रवार को दुनियाभर की रफ्तार रोक दी। दरअसल, कंपनी में सर्वर में आई खराबी के बाद दुनियाभर के सर्वर ठप हो गए। बैकिंग से लेकर, एयरलाइन और रेलवे जैसी सेवाएं प्रभावित हुई है। साथ ही कई एयरपोर्ट से विमानों का संचालन बंद कर दिया गया।
माइक्रोसॉफ्ट का सर्वर डाउन होने का असर राजस्थान एयरपोर्ट पर देखा जा रहा है। समाचार एजेंसी के अनुसार एयरपोर्ट ने कहा कि हम परिचालन प्रबंधन और देरी को कम करने के लिए एयरलाइंस के साथ सहयोग कर रहे हैं।
#WATCH | Rajasthan: Microsoft faces global outage, flight operations affected. Visuals from Jaipur International Airport.
Airport administration says, "A global outage has affected operations, impacting flights nationwide. During this time booking, check-in, access to boarding… pic.twitter.com/6fmm0N7nvN
— ANI (@ANI) July 19, 2024
माइक्रोसॉफ्ट ने एक्स हैंडल पर पोस्ट कर बताया कि जैसे-जैसे हमारी कार्रवाई आगे बढ़ रही है, अनेक सेवाओं की उपलब्धता में सुधार जारी है।
Multiple services are continuing to see improvements in availability as our mitigation actions progress. More details can be found within the admin center under MO821132 and on https://t.co/uSHwRmYdzx
— Microsoft 365 Status (@MSFT365Status) July 19, 2024
भारत में हैदराबाद और बेंगलुरु की कंपनियों में वायरल अटैक की खबरें सामने आई है। ब्लू स्क्रीन दिखने के बाद सिस्टम को रीस्टार्ट किया जा रहा है। कंपनी ने कर्मचारियों से कहा है कि वे दो घंटे तक सिस्टम को बंद रखने के लिए कहा है।
मारुति और सुजुकी में भी माइक्रोसॉफ्ट का सर्वर डाउन होने से कामकाज बंद हो गया है।
लैप्टाप और कंप्यूटर की स्क्रीन नीली पड़ने के बाद ये स्टार्ट नहीं हो पा रहे हैं।
विस्तारा एयरलाइन ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि ‘हमारे सेवा प्रदाता की ओर से वैश्विक खराबी के कारण हम तकनीकी चुनौतियों का सामना कर रहे हैं। हम समस्या को जल्द से जल्द हल करने के लिए उनके साथ काम कर रहे हैं।’
Vistara tweets, "We are experiencing technical challenges across various aspects of our operations due to a global outage at our service provider's end. We are working with them to resolve the issue as quickly as possible..." pic.twitter.com/EU69m1YPvO
— ANI (@ANI) July 19, 2024
जानकारी के अनुसार, इंडिगो और अकासा एयरलाइन की सेवाएं भी प्रभावित हुई है। स्पाइसजेट ने आधिकारिक तौर पर सर्वर में खराबी की पुष्टि की है। विमान सेवा कंपनी ने एक्स हैंडल पर पोस्ट कर कहा है। ‘हम वर्तमान में अपने सेवा प्रदाता के साथ तकनीकी चुनौतियों का सामना कर रहे हैं, जिससे बुकिंग, चेक-इन और बुकिंग कार्यात्मकताओं को प्रबंधित करने सहित ऑनलाइन सेवाएं प्रभावित हो रही हैं।’
SpiceJet tweets, "We are currently experiencing technical challenges with our service provider, affecting online services including booking, check-in, and manage booking functionalities. As a result, we have activated manual check-in and boarding processes across airports. We… pic.twitter.com/YKwyQmrXs3
— ANI (@ANI) July 19, 2024
विमान कंपनी इंडिगो ने एक्स हैंडल पर पोस्ट कर कहा कि ‘वर्तमान में हमारे सिस्टम माइक्रोसॉफ्ट आउटेज से प्रभावित हैं, जिसका असर अन्य कंपनियों पर भी पड़ रहा है। इस दौरान बुकिंग, चेक-इन, आपके बोर्डिंग पास तक पहुंच और कुछ उड़ानें प्रभावित हो सकती हैं।’
इधर, भारत सरकार भी एक्शन में आ गई है। आईटी मंत्रालय ने माइक्रोसाॅफट से संपर्क किया है।
इधर ग्लोबल सर्वर डाउन होने के बाद ऑस्ट्रेलिया सरकार ने बड़ी बैठक बुलाई है। इसके अलावा कुछ देशों में भी इमरजेंसी जैसे हालात बन गए हैं।
सर्वर ठप होने के बाद अमेरिका डेल्टा और यूनाइटेड ने अमेरिकी सरकार से देश की सभी फ्लाइट्स को संचालन रोकने के लिए कहा है।