School Admission के पहले बच्चे से पूछेगी सरकार, अस्वच्छ काम तो नहीं करते माता-पिता
School Admission : हरियाणा सरकार का अजीबोगरीब फैसला, उठ रहे सवाल, स्कूलों के दाखिला फार्म में मांगी अनक्लीन प्रोफेशन की जानकारी।
By Arvind Dubey
Edited By: Arvind Dubey
Publish Date: Sat, 11 Apr 2020 11:06:52 PM (IST)
Updated Date: Wed, 15 Apr 2020 07:28:32 AM (IST)
School Admission : देश में जहां कोरोना वायरस का खौफ है, लोगों को स्वच्छता का विशेष ख्याल रखने को कहा जा रहा है, वहीं हरियाणा में स्वच्छता से अजीब खबर आई है। प्रदेश सरकार ने तय किया है कि सरकारी स्कूलों में बच्चों को प्रवेश देने से पहले सरकार पूछेगी कि उनके माता-पिता अस्वच्छता से जुड़ा कोई काम तो नहीं करते? नई कक्षा में दाखिले के लिए फॉर्म भरते समय बच्चों को इस सवाल का जवाब अनिवार्य रूप से देना होगा। इस फरमान पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। कई माता-पिता ने आपत्ति दर्ज करवा दी है।
2 साल पहले भी हुआ था सियासी घमासान
बता दें, 2 साल पहले भी यह नियम बनाया गया था और तब भी बवाल मचा है। सरकार ने नए एडमिशन के लिए जो फॉर्म छपवाएं हैं, उन पर बच्चों से पूछा गया है कि उनके अभिभावक 'अनक्लीन प्रोफेशन' में तो नहीं हैं। अब लोग सवाल उठा रहे हैं कि सरकार किसे अनक्लीन प्रोफेशन कह रही है। क्या सरकार का इशारा साफ-सफाई से जुड़े कामकाज पर है।
कांग्रेस को मिला मुद्दा
कांग्रेस ने इसे मुद्दा बनाना शुरू कर दिया है। प्रदेश के राष्ट्रीय प्रभारी रणदीप सुरजेवाला का आरोप है कि स्कूलों में दाखिले के लिए जारी फॉर्म में ऐसी जानकारियां मांगना मनोहरलाल सरकार की नस्लीय, जातीय और धार्मिक संकीर्णता को दिखाता है।
लॉकडाउन हटते ही शुरू होंगे सरकारी स्कूलों में दाखिले
बता दें कि LockDown हटने के बाद ही सरकारी स्कूलों में दाखिले शुरू होंगे। कई लोगों का कहना है कि दाखिला फॉर्म छात्रों और अभिभावक का सर्विलांस फॉर्म हो गया है। इसमें बैंक अकाउंट नंबर, धर्म-जाति, आधार नंबर, आयकर नंबर की जानकारी मांगी जा रही है।