Arvind Kejriwal News Today: गिरफ्तारी के खिलाफ केजरीवाल की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज, पत्नी सुनीता को जेल में मुलाकात की अनुमति नहीं
सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस संजीव खन्ना और दीपांकर दत्ता की बेंच इस मामले की सुनवाई करेगी।
By Arvind Dubey
Edited By: Arvind Dubey
Publish Date: Mon, 29 Apr 2024 08:08:10 AM (IST)
Updated Date: Mon, 29 Apr 2024 08:08:10 AM (IST)
दिल्ली की कैबिनेट मंत्री आतिशी सोमवार को अरविंद केजरीवाल से मुलाकात करने वाली हैं। HighLights
- ईडी ने किया था अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार
- दिल्ली शराब नीति कांड से जुड़ा मनी लॉन्ड्रिंग का मामला
- केजरीवाल और AAP ने गिरफ्तारी को बताया है गैरकानूनी
एजेंसी, नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के लिए सोमवार का दिन अहम होने जा रहा है। दिल्ली शराब नीति कांड से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में गिरफ्तारी के खिलाफ केजरीवाल की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में अहम सुनवाई होगी। सवाल यही है कि क्या आज सर्वोच्च अदालत से केजरीवाल को राहत मिलेगी?
Arvind Kejriwal Latest News LIVE Updates
इस बीच, खबर है कि तिहाड़ जेल प्रबंधन ने सुनीता केजरीवाल को जेल में अपने पति से मिलने की अनुमति नहीं दी है। सुनीता केजरीवाल ने आज ही जेल में केजरीवाल से मिलने की अनुमति मांगी थी।
हालांकि जेल प्रशासन ने अनुमति देने से इनकार करने का कोई कारण नहीं बताया है। तिहाड़ जेल मैनुअल के मुताबिक, एक कैदी से एक बार में दो और हफ्ते में अधिकतम चार लोग मिल सकते हैं।
आतिशी आज, कल मान करेंगे जेल में केजरीवाल से मुलाकात
दिल्ली की कैबिनेट मंत्री आतिशी सोमवार को अरविंद केजरीवाल से मुलाकात करने वाली हैं। वहीं, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान मंगलवार को दिल्ली के सीएम से मुलाकात करेंगे। तिहाड़ में मान की केजरीवाल से यह दूसरी मुलाकात होगी।