Saral Jeevan Bima का ऐलान, 2 से 5 लाख सालाना आय का बंधन खत्म, जानिए अन्य फायदे
Saral Jeevan Bima योजना के तहत आत्महत्या समेत सभी तरह की मौतों के लिए कवर मिलेगा। जानिए बड़ी बातें और अन्य लाभ
By Arvind Dubey
Edited By: Arvind Dubey
Publish Date: Sun, 18 Oct 2020 10:22:08 AM (IST)
Updated Date: Mon, 19 Oct 2020 08:56:56 AM (IST)
Saral Jeevan Bima: आमतौर पर बीमा कंपनियों अपनी अपनी शर्तों के साथ पॉलिसी निकालती है, लेकिन टर्म इंश्योरेंस (term life insurance) या टर्म प्लान (term plan) के मामले में अब ऐसा नहीं हो सकेगा। बीमा नियामक IRDAI ने स्टेंडर्ड टर्म प्लान या सरल जीवन बीमा का ऐलान किया है। अब सभी कंपनियों को अपने टर्म प्लान की शर्तें इसके अनुसार ही रखना होगी। यानी अब टर्म प्लान किसी भी सेवाप्रदाता से लिया जाए, शर्तें एक जैसी रहेंगी। इस तरह आम आमदी को नियम तथा शर्तों के अंतर के झंझट से मुक्ति मिल जाएगी। नई व्यवस्था के तहत सबसे बड़ा फैसला सालाना आय के बंधन को लेकर है। अब तक टर्म प्लान की शर्तों में से एक यह भी था कि बीमा खरीदार की वार्षिक आय 2-5 लाख रुपए के बीच होनी चाहिए। स्टैंडर्ड टर्म प्लान में इस शर्त को हटा दिया गया है।
स्टैंडर्ड टर्म प्लान की खास बातें (Key Points of Saral Jeevan Bima)
- सभी सेवा प्रदाता के नियम और शर्तें तथा लाभ एक समान हैं।
- सुविधाओं और शर्तों को समझने में आसान होने के साथ, यह योजना कम आय वाले खरीदारों के लिए लागू होगी।
- गलत दावे कर पॉलिसी नहीं बेची जा सकेगी।
- योजना के तहत आत्महत्या समेत सभी तरह की मौतों के लिए कवर मिलेगा।
- आय, नौकरी, शिक्षा और मूल स्थान की कोई शर्त नहीं।
- NACH/ ECS के माध्यम से मासिक भुगतान का विकल्प उपलब्ध रहेगा।
- प्रीमियम तय करने का अधिकार कंपनी के पास होगा।
- पॉलिसी सरेंडर करने पर कोई मुआवजा, ऋण और परिपक्वता लाभ नहीं।
- 45 दिन की अधिकतम प्रतीक्षा अवधि, दुर्घटना होने पर दावा 45 दिन में किया जा सकता है।
स्टैंडर्ड टर्म प्लान के लाभ (Saral Jeevan Bima Benefits)
- 5 लाख से 25 लाख के बीच कवर देने की योजना।
- 18 से 65 साल के बीच का कोई भी व्यक्ति प्लान खरीद सकता है।
- 5-40 वर्षों के बीच पॉलिसी अवधि। परिपक्वता 70 वर्षों तक की अनुमति है।