Putin- Modi Meeting : आज रुसी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन (Vladimir Putin) भारत के दौरे पर नई दिल्ली पहुंचे। दिल्ली के हैदराबाद हाउस में उनकी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात हुई और उन्होंने 21वें वार्षिक भारत-रूस शिखर सम्मेलन में हिस्सा लिया। इस दौरान दोनों देशों ने आपसी संबंधों को और प्रगाढ़ करने पर जोर दिया। रुसी राष्ट्रपति ने भारत को एक शक्तिशाली, पुराना और भरोसेमंद दोस्त करार दिया। इस यात्रा के दौरान 28 समझौते या समझौता ज्ञापन संपन्न हुए। समझौतों में व्यापार, ऊर्जा, संस्कृति, बौद्धिक संपदा, जनशक्ति, बैंकिंग में साइबर हमला, अकाउंटेंसी आदि क्षेत्र शामिल हैं। भारत और रूस ने अगले 10 वर्षों के लिए रक्षा क्षेत्र में सहयोग के एक कार्यक्रम पर भी हस्ताक्षर किए हैं।
President Putin's visit is short but highly productive & substantive. There were excellent discussions between the two leaders. 28 agreements/MoUs were concluded during this visit. These agreements include those between Govt to Govt and business to business: FS HV Shringla https://t.co/Ia8KALnUZx
— ANI (@ANI) December 6, 2021
आपको बता दें कि रूस के राष्ट्रपति पुतिन बेहद कम यात्राएं करते हैं। ऐसे में निश्चित तौर पर पुतिन की यह यात्रा मात्र औपचारिकता नहीं है। उनकी इस यात्रा से भारत-रुस संबंधों को नई मजबूती मिली है। जल्दी ही इसका असर रक्षा क्षेत्र में भारत की नई उपलब्धियों पर दिखेगा।भले ही राष्ट्रपति पुतिन और पीएम मोदी की ये मुलाकात कुछ ही घंटों की रही हो, लेकिन इससे आपसी संबंधों को और मजबूती मिली है। दोनों नेताओं के बीच वार्ता से पहले रूस के रक्षा मंत्री सर्गेई शोइगुए ने भी रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ द्विपक्षीय मुलाकात की।
List of 28 agreements/MoUs signed during the 21st India-Russia Annual Summit in New Delhi today pic.twitter.com/HAHWHXSh8K
— ANI (@ANI) December 6, 2021
शिखर वार्ता : राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने क्या कहा?
शिखर वार्ता : पीएम नरेन्द्र मोदी ने क्या कहा?