Mohammad Shahabuddin की कोरोना से मौत, अस्पताल और जेल प्रशासन ने की पुष्टि
Mohammad Shahabuddin: बिहार के चर्चित बाहुबली और सीवान लोकसभा सीट से सांसद रह चुके मोहम्मद शहाबुद्दीन हत्या के मामले में तिहाड़ जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहे थे। उनको पिछले महीने 21 अप्रैल को अस्पताल में भर्ती किया गया था।
By Arvind Dubey
Edited By: Arvind Dubey
Publish Date: Sat, 01 May 2021 09:42:55 AM (IST)
Updated Date: Sat, 01 May 2021 01:21:31 PM (IST)
बिहार के बाहुबली नेता, राष्ट्रीय जनता दल के पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन (Mohammad Shahabuddin) के निधन की पुष्टि हो गई है। राजधानी दिल्ली के दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल (डीडीयू) ने आधिकारिक जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना वायरस संक्रमित मोहम्मद शहाबुद्दीन 20 अप्रैल से इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती थे। शनिवार को उनका निधन हो गया। तिहाड़ जेल के डीजी ने भी इसकी पुष्टि कर दी है। Mohammad Shahabuddin के निधन की अफवाह सुबह से चल रही थी। शुरू में इसे अफवाह बताया गया। सबसे पहले एएनआई के मुताबिक, कोरोना के कारण शहाबुद्दीन का निधन हुआ है। हालांकि तिहाड़ जेल प्रशासन ने इसका खंडन किया। बाद में एएनआई ने भी बिना पुष्टि के मौत की खबर जारी करने पर माफी मांगी और ट्वीट वापस ले लिया। अपुष्ट खबरों में उनके पीए अरुण कुमार मुन्ना के हवाले से कहा गया कि मोहम्मद शहाबुद्दीन ने देर रात अंतिम सांस ली। पत्नी हिना शहाब सहित पूरा परिवार दिल्ली में है।
पीए का कथित तौर पर कहना है कि कल शाम तक स्थिति सामान्य थी, आईसीयू में भर्ती थे,ऑक्सीजन लेवल कम हो रहा था। बता दें, बिहार के चर्चित बाहुबली और सीवान लोकसभा सीट से सांसद रह चुके मोहम्मद शहाबुद्दीन हत्या के मामले में तिहाड़ जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहे थे। उनको पिछले महीने 21 अप्रैल को अस्पताल में भर्ती किया गया था।