Ram Mandir: जोधपुर में भगवान राम के झंडे लगाने पर मारपीट, विशेष समुदाय के चार लोग गिरफ्तार
राजस्थान में जोधपुर जिले के नंदवान गांव में राम के झंडे को लेकर सांप्रदायिक तनाव पैदा हो गया। मुस्लिम समाज के लोगों ने झंडा लगाने पर एक युवक की मारपीट कर दी।
By Anurag Mishra
Edited By: Anurag Mishra
Publish Date: Sat, 20 Jan 2024 10:12:05 PM (IST)
Updated Date: Sat, 20 Jan 2024 10:33:18 PM (IST)
जोधपुर में भगवान राम के झंडे को लेकर तनाव। HighLights
- जोधपुर में भगवान राम के झंडे को लेकर सांप्रदायिक तनाव।
- विशेष समुदाय के लोगों ने राम भक्त को बुरी तरह पीटा।
- पुलिस ने चार आरोपियों को किया गिरफ्तार।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राजस्थान में जोधपुर जिले के नंदवान गांव में राम के झंडे को लेकर सांप्रदायिक तनाव पैदा हो गया। मुस्लिम समाज के लोगों ने झंडा लगाने पर एक युवक की मारपीट कर दी। गांव में विवाद को बढ़ता देख आरएसी बटालियन तैनात कर दी है। पीड़ित सालावास निवासी धन्नाराम प्रजापत ने पुलिस से शिकायत की। उसके चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस सीसीटीवी की जांच कर अन्य लोगों की भी तलाश कर रही है।
राम के झंडे लगा रहे थे लोग
विवेक विहार थाने के पुलिस अधिकारी राजेंद्र सिंह चारण ने बताया कि अयोध्या में 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम है। गांव में उसको लेकर उत्साह है। धन्नराम अपने साथियों के साथ शनिवार दोपहर सालावास गौशाला व गांव में भगवान राम के झंडे लगा रहे थे। इसी दौरान कुछ मुस्लिम युवकों ने उनसे झगड़ा करना शुरू कर दिया।
इन्होंने ने की मारपीट
गांव के मुबारक खान, अलाउ खान, सफी खान, इकबाल खान, लतीफ खान, शहाबुद्दीन, दिलावर खान, इरफान, सद्दाम, मैना खान, मोहसीन, सफी व अन्य लोगों ने झगड़ा कर शुरू कर दिया। उन्होंने बचने की कोशिश की, तो पकड़ बुरी तरह से पीटना शुरू कर दिया।
गांव में आरएसी की टुकड़ी तैनात
ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस पहुंची पुलिस ने भीड़ पर काबू करने की कोशिश की। उसके बाद अतिरिक्त पुलिस बल को भी अनहोनी की आशंका के कारण बुला लिया गया। अब वहां शांति कायम कर ली गई है। मौके पर पुलिस अधिकारी भी पहुंच गए हैं। आरएसी की टुकड़ी को भी गांव में तैनात कर दिया है।