Ram Mandir Bhoomi Pujan : अयोध्या में भगवान श्री राम के भव्य मंदिर की तैयारियां चल रही हैं। सबसे पहले 5 अगस्त को भूमि पूजन होगा, जिसमें प्रधानमंंत्री नरेंद्र मोदी भी हिस्सा लेंगे। पीएम मोदी के हाथों श्रीराम मंदिर शिलान्यास पूजन का कार्य होगा। इस विशेष पूजन की जिम्मेदारी उत्तर प्रदेश में कुशीनगर के प्रो. विनय कुमार पांडेय को सौंपी गई है। प्रो. विनय कुमार पांडेय दो अन्य पंडितों के साथ मिलकर काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में तैयारी कर रहे हैं। इस आचार्य दल में प्रो. रामचन्द्र पांडेय तथा प्रो. रामनरायन द्विवेदी शामिल हैं।
जागरण से विशेष बातचीत में प्रो. विनय ने पूरे कार्यक्रम की जानकारी दी। हालांकि उन्होंने मुहूर्त का खुलासा नहीं किया, लेकिन बताया पूजन कार्यक्रम बिना रुके 3 घंटे तक चलेगा। प्रो. विनय ने यह भी बताया कि यह अवसर मिलने के बाद किस तरह उनके गांव और परिवार में खुशी का माहौल है। प्रो. विनय कुशीनगर जिले के विशुनपुरा गांव के रहने वाले हैं।
प्रो. विनय का कहना है कि रामजन्मभूमि राष्ट्रीय नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय महत्व का विषय है। भगवान राम सनातन संस्कृति के आराध्य हैं। उनकी जन्मभूमि अयोध्या सनातन संस्कृति की धरोहर है। प्रधानमंत्री जी के हाथों शिलान्यास पूजन कर लौकिक, परलौकिक जीवन धन्य हो जाएगा। मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम की अनुकंपा से ही मुझे यह सौभाग्य मिल रहा है।
प्रो. विनय की शुरुआती पढ़ाई गांव के सरकारी स्कूल में हुई। इसके बाद कठकुइया के सरस्वती शिशु मंदिर और गोरक्षनाथ संस्कृत विद्यालय गोरखपुर में आगे की शिक्षा हुई। फिर उन्होंने उच्च अध्ययन के लिए बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय में दाखिला लिया। अभी इसी विश्वविद्यालय के ज्योतिष शास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष हैं। साथ ही काशी विद्वत परिषद के संगठन मंत्री भी हैं।
प्रो. विनय का संस्कृत, हिंदी, अंग्रेजी पर समान रूप से अधिकार है। उनकी ज्योतिष, वास्तु तथा कर्मकांड पर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 14 तथा राष्ट्रीय स्तर पर 40 शोध पत्र व सात पुस्तकें प्रकाशित चुकी हैं। पूर्व में भी वह प्रधानमंत्री के महत्वपूर्ण अनुष्ठान पूजन के कार्यक्रमों में शरीक होते रहे हैं।
पंजाब नेशनल बैंक में भी खुलेगा ट्रस्ट का खाता, सिर्फ विदेशी राम भक्तों के दान की रकम होगी जमा
प्रभु श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट अब पंजाब नेशनल बैंक में भी खाता खुलवाएगा। इस खाते में सिर्फ विदेशी भक्त ही दान की रकम जमा कर सकेंगे। यह खाता सिर्फ विदेशियों के लिए खोला जा रहा है। गत दिनों हुई ट्रस्ट की बैठक में पंजाब नेशनल बैंक में खाता खोले जाने पर सदस्यों में सहमति बन चुकी है। अभी तक भारतीय स्टेट बैंक में ही ट्रस्ट का खाता है।
अभी तक ट्रस्ट ने भारतीय स्टेट बैंक में दानदाताओं के लिए दान करने के विभिन्न प्रकार के विकल्प दिए हैं। ई- बैंकिंग के सभी प्लेटफार्म के जरिए दान करने की सुविधा है। युवा भी आराध्य को अपना सामर्थ अर्पित कर रहे हैं। स्टेट बैंक में ट्रस्ट के दो खाते संचालित हैं। गत माह ही इसी बैंक में पूर्व से संचालित रामलला के खाते को इन्हीं खातों में मर्ज कर दिया गया है। रामलला के खाते को मिलाकर अब ट्रस्ट के खाते में तकरीबन 12 करोड़ की रकम जमा है।