Rakesh Jhunjhunwala Passes Away: शेयर बाजार के बिग बुल कहे जाने वाले वरिष्ठ निवेशक राकेश झुनझुनवाला का निधन हो गया है। 62 साल की उम्र में Rakesh jhunjhunwala ने रविवार सुबह अंतिम सांस ली। बीते कुछ दिनों से वे बीमार चल रहे थे। Rakesh jhunjhunwala को शेयर बाजार में निवेश के कौशल के लिए जाना जाता था। शेयर बाजार के उनके टिप्स अक्सर चर्चा में रहते थे। कुछ लोग उनको भारत का वारेन बफेट भी कहते थे। शेयर बाजार का यह बेताज बादशाह जिस स्टॉक में हाथ डालता था, वह चलने लगता था। कम ही लोग जानते होंगे कि बाजार में झुनझुनवाला के गुरु या शिक्षक कौन हैं? इस बात का खुलासा खुद राकेश झुनझुनवाला ने बीते दिनों एक इंटरव्यू में किया था। एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने बताया था कि उन्होंने शेयर बाजार में निवेश की कला अपने पिता से सीखी थी।
Rakesh Jhunjhunwala Biography in Hindi
Rakesh jhunjhunwala का जन्म 5 जुलाई 1960 को हैदराबाद की एक मारवाड़ी फैमिली में हुआ था। बी कॉम और चार्टर्ड एकाउंटेंट की पढ़ाई करने के बाद उन्होंने सिडेनहैम कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स, मुंबई से उच्च शिक्षा हासिल की। बाद में देश के सबसे चर्चित निवेशक बन गए। अभी उनकी कुल संपत्ति (Net Worth) $4.3 बिलियन थी।
Rakesh jhunjhunwala के बारे में कहा जाता है कि बचपन से ही इनकी रुचि निवेशक एवं शेयर बाजार में थी, जिसकी वजह से अपने शुरूआती दौर में इन्होंने बिजनेस में 5000 रुपया लगाकर, उसको 18,000 करोड़ तक पंहुचा दिया और भारत के सबसे अमीर हस्तियों में शामिल हो गए। राकेश झुनझुनवाला ‘Rare Enterprises’ के नाम से Stock Trading Firm चलाते थे। रेयर एंटरप्राइजेज के नामकरण के पीछे की कहानी भी दिलचस्प है। यह Ra(राकेश)Re(रेखा, उनकी पत्नी) के नाम के इनीशियल्स का मिश्रण है।
पीएम मोदी के साथ फोटो हुई थी वायरल
Rakesh jhunjhunwala काफी लंबे समय से बीमार चल रहे थे। कुछ महीने पहले प्रधानमंत्री के साथ उनकी फोटो वायरल हुई थी, जिसमें झुनझुनवाला बैठे और मोदी खड़े थे। उस समय ट्रोलर्स ने उसे बहुत तूल दिया। तब झुनझुनवाला और उनकी पत्नी रेखा की ओर से कहा गया था कि वह प्रधानमंत्री के आभारी और उनकी विनम्रता के कायल हैं, क्योंकि बीमारी के कारण राकेश उठकर खड़े होने में असमर्थ थे तो पीएम ने फोटो के लिए उन्हें बैठे रहने के लिए ही कहा और स्वयं खड़े रहे।
Koo Appभारत के वॉरेन बफ़ेट माने जाने वाले श्री राकेश झुनझुनवाला नये भारत के विकास के प्रति अत्यधिक समर्पित थे। राकेश जी के जाने से आर्थिक जगत को एक अपूरणीय क्षति हुई है। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति और उनके परिवार को यह आघात सहने की शक्ति दें। ।। ॐ शांति ।। 🙏🏽- Shivraj Singh Chouhan (@chouhanshivraj) 14 Aug 2022