देश में लॉकडाउन पूरी तरह से समाप्त नहीं हुआ है लेकिन रेलवे ने धीरे-धीरे सेवाएं बहाल करना शुरू कर दिया है। बीते सप्ताह पैसेंजर और स्पेशल ट्रेनों की शुरुआत के बाद रेलवे ने विशेष ट्रेनों में वेटिंग टिकट शुरू करने की घोषणा की है। इसके साथ ही रेलवे अब मेल व एक्सप्रेस ट्रेनें भी चलाने की तैयारी कर सकता है। स्पेशल ट्रेनों के वेटिंग टिकट की बुकिंग 15 मई से आरंभ होगी, जो केवल IRCTC के माध्यम से ही हो पाएगी।
रेलवे बोर्ड ने बुधवार को मेल-एक्सप्रेस ट्रेनें और चेयरकार सेवा शुरू करने के संकेत देते हुए एक आदेश जारी किया। इसमें वर्तमान में संचालित विशेष ट्रेनों और भविष्य में शुरू होने वाली सेवाओं के लिए 22 मई से प्रतीक्षा सूची शुरू करने का प्रावधान किया गया है। रेलवे ने इन ट्रेनों में प्रतीक्षा सूची की सीमा भी तय की है। AC 3 टायर में प्रतीक्षा सूची की अधिकतम सीमा सौ, AC 2 टायर के लिए 50, स्लीपर के लिए 200, चेयर कार के लिए सौ और फर्स्ट एसी व एक्जीक्यूटिव क्लास के लिए 20-20 होगी। यह बदलाव 22 मई से शुरू होने वाली यात्राओं के लिए 15 मई से बुक किए जाने वाले टिकटों पर लागू होंगे।
रेलवे बोर्ड की ओर विभिन्न जोनों को जारी इस आदेश से संकेत मिलता है कि रेलवे वर्तमान में संचालित पूर्ण वातानुकूलित (एसी) ट्रेनों के स्थान पर मिश्रित सेवाओं को शुरू करने की योजना बना रहा है। इसका मतलब है कि रेलवे छोटे कस्बों के लिए भी सेवाएं शुरू कर सकता है। हालांकि अभी और सेवाएं शुरू करने का आदेश जारी नहीं किया गया है।
रोजाना चलेंगी आठ स्पेशल ट्रेनें
लॉकडाउन में फंसे लोगों को निकालने के लिए अस्थायी रूप से 15 जोड़ी स्पेशल राजधानी एक्सप्रेस ट्रेनें चलाई जा रही हैं। इनमें आठ जोड़ी स्पेशल राजधानी ट्रेनें हफ्ते में सातों दिन अपने निर्धारित स्टेशनों से छूटेंगी। बाकी ट्रेनों का संचालन सप्ताह में सीमित दिनों में किया जा रहा है। इन सभी स्पेशल राजधानी ट्रेनों के संचालन का टाइम टेबल जारी किया गया है।
इसके मुताबिक इन ट्रेनों का अस्थायी संचालन 12 मई से 20 मई तक किया जाएगा। इन ट्रेनों के टिकटों की एडवांस बिक्री फिलहाल एक सप्ताह के लिए ही की जा रही है। इस सप्ताह ट्रेन के संचालन की समीक्षा के बाद अगली घोषणा की जाएगी। घोषित टाइम टेबल के मुताबिक कुल 15 जोड़ी ट्रेनों में आठ जोड़ी ट्रेनें 12 मई से 20 तक रोजाना अपने निर्धारित स्टेशनों से छूटेंगी।
जानिये वेटिंग टिकटों की लिमिट
ट्रेन में फर्स्ट एसी या एक्सिक्युटिव क्लास के वेटिंग में 20 टिकट बुक किए जाएंगे, एसी सेंकड क्लास में 50 सीटें और एसी थर्ड क्लास में 100 सीटें वेटिंग लिस्ट में होंगी। स्लीपर क्लास में वेटिंग लिस्ट में 200 टिकट बुक किए जाएंगे। टिकटों की बुकिंग आगामी 15 मई से शुरू हो जाएगी, जबकि ट्रेन 22 मई से चलेंगी। किस मार्ग पर ट्रेन चलेगी इसकी घोषणा बाद में की जाएगी।
इन ट्रेनों की टिकट बुकिंग भी सिर्फ IRCTC से
रेल मंत्रालय ने बताया कि श्रमिक और राजधानी स्पेशल की तर्ज पर अब मेल एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन भी चलाई जाएंगी। इनमें शताब्दी स्पेशल और इंटर सिटी स्पेशल भी शामिल हो सकती है। इन गाड़ियों में तत्काल और प्रीमियम तत्काल टिकट की व्यवस्था नहीं होगी, लेकिन वेटिंग लिस्ट बनाया जाएगा।
हालांकि इनमें आरएसी का टिकट नहीं बुक किया जाएगा। ध्यान रहे कि श्रमिक और राजधानी स्पेशल में सिर्फ कन्फर्म टिकटों की ही बुकिंग हो रही है। इन ट्रेनों की टिकट की बुकिंग भी आईआरसीटीसी की वेबसाइट से ही होगी।
— Ministry of Railways (@RailMinIndia) May 12, 2020
श्रमिक स्पेशल ट्रेनों से 7.9 लाख लोग घर पहुंचे
रेल मंत्रालय ने कहा है कि बुधवार 13 मई तक कुल 642 श्रमिक स्पेशल ट्रेनें चलाई गई हैं। विभिन्न राज्यों के लिए चलाई ट्रेनों से करीब 7.90 लाख यात्री अपने गृह राज्य तक पहुंचे हैं। अभी तक चली 642 ट्रेनों में से तीन आंध्र प्रदेश, बिहार 169, छत्तीसगढ़ छह, हिमाचल प्रदेश एक, जम्मू एवं कश्मीर तीन, झारखंड 40, कर्नाटक एक, मध्य प्रदेश 53, महाराष्ट्र तीन, मणिपुर एक, मिजोरम एक, ओडिशा 38, राजस्थान आठ, तमिलनाडु एक, तेलंगाना एक, त्रिपुरा एक,उत्तर प्रदेश 301, उत्तराखंड चार, बंगाल सात ट्रेनें पहुंची हैं। ट्रेन में सवार होने से पहले यात्रियों की उचित तरीके से जांच की गई। यात्रा के दौरान यात्रियों को मुफ्त भोजन और पानी उपलब्ध कराया गया।
— Ministry of Railways (@RailMinIndia) May 12, 2020
— Ministry of Railways (@RailMinIndia) May 13, 2020
— Ministry of Railways (@RailMinIndia) May 12, 2020