PM Modi Address: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भाजपा मुख्यालय पर कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज पूर्वोत्तर की जीत ने यह साबित कर दिया है कि लोकतंत्र में अभी जनता की आस्था कायम है। मैं त्रिपुरा, नागालैंड और मेघालय के लोगों को विनम्रतापूर्वक धन्यवाद देता हूं। इन लोगों ने बीजेपी और उसके सहयोगियों को आशीर्वाद दिया है। साथ ही मैं इन तीनों राज्यों के भाजपा कार्यकर्ताओं को बधाई देता हूं। पूर्वोत्तर में काम करना आसान नहीं है और इसलिए उनके लिए एक विशेष धन्यवाद है। पूर्वोत्तर क्षेत्र से नतीजे आने पर दिल्ली और देश के अन्य हिस्सों में ज्यादा चर्चा नहीं हुई। चर्चा चुनाव के दौरान हुई हिंसा को लेकर थी। यहां पढ़ें पीएम मोदी का संपूर्ण संबोधन।
बीते वर्षों में भाजपा मुख्यालय ऐसे अनेक अवसरों का साक्षी बना है। आज हमारे लिए जनता जनार्दन को विनम्रता से नमन करने का एक और अवसर आया है। मैं त्रिपुरा, मेघालय और नागालैंड की जनता का सर झुकाकर वंदन करता हूं, उनका आभार व्यक्त करता हूं।
आज के नतीजे सभी भाजपा कार्यकर्ताओं की मेहनत का परिणाम हैं। आज के चुनाव और इन चुनाव परिणामों में देश के लिए, दुनिया के लिए बहुत सारे संदेश हैं। आज जब भी मैं टीवी देखता था तो हर तरफ नॉर्थईस्ट के परिणाम देखता था। यह दिलों के बीच कम हुई दूरियों का नतीजा नहीं है बल्कि एक नई विचारधारा का प्रतिबिंब है। अब नॉर्थईस्ट न तो दिल्ली से दूर है और न ही दिलों से।
यह नया इतिहास रचने का समय है। मैं पूर्वोत्तर क्षेत्र की शांति, समृद्धि और विकास का समय देखता हूं। हाल ही में जब मैंने पूर्वोत्तर का दौरा किया, तो किसी ने मुझे अर्धशतक की बधाई दी। जब मैंने इसके बारे में पूछताछ की, तो मुझे बताया गया कि मैं 50 बार पूर्वोत्तर का दौरा कर चुका हूं।
पहले त्रिपुरा में ये हाल था कि एक पार्टी के अलावा दूसरी पार्टी का एक झंडा तक नहीं लगाया जा सकता था। अगर किसी ने लगाने की कोशिश की तो उसे लहूलुहान कर दिया जाता था। इस बार इन चुनावों में हमने कितना बड़ा परिवर्तन देखा है। अब हम नई दिशा पर चल पड़ा हुआ पूर्वोत्तर देख रहे हैं।
मुझे इस बात का संतोष है कि प्रधानमंत्री के कार्यकाल में बार-बार नॉर्थ-ईस्ट जाकर मैंने दिलों को जीता है और यही मेरे लिए सबसे बड़ी जीत है। मुझे यह संतोष भी है कि पूर्वोत्तर के लोगों को यह अहसास हो रहा है कि अब उनकी उपेक्षा नहीं होती।
कई राजनीतिक विश्लेषक बीजेपी की जीत की वजह समझने की कोशिश कर रहे हैं। हमारे कुछ शुभचिंतक इसका कारण जानना चाहते हैं। कारण है 'त्रिवेणी'। इसका अर्थ है तीन धाराओं का मेल।
आपने जो मोबाइल फोन के माध्यम से प्रकाश फैलाया है, ये पूर्वोत्तर के नागरिकों का सम्मान है, पूर्वोत्तर के देशभक्ति का सम्मान है, प्रगति के रास्ते पर जाने का सम्मान है। ये प्रकाश उनके सम्मान में है, उनके गौरव में है। आप सभी का मैं धन्यवाद करता हूं।
भाजपा के मुख्यालय पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि पीएम मोदी जी के पूर्वोत्तर को मुख्यधारा में लाने के प्रयासों के कारण ही हम चुनाव में बेहतर प्रदर्शन कर पाए। पूर्वोत्तर चुनावों में भाजपा के शानदार प्रदर्शन पर मैं अपने कार्यकर्ताओं की ओर से पीएम मोदी जी को बधाई देता हूं। ये जीत कोई अचानक नहीं हुई है। प्रधानमंत्री जी ने एक लंबी सोच लेकर,दूर दृष्टि लेकर और एक संकल्प लेकर भारत की राजनीति में और राजनेताओं के द्वारा जिस पूर्वोत्तर की उपेक्षा की जा रही थी,उसे मुख्यधारा में लाने का काम और पूर्वोत्तर को आगे बढ़ाने का काम प्रधानमंत्री मोदी जी ने किया है। 2014 से पहले, पूर्वोत्तर नाकाबंदी, उग्रवाद, आतंकवाद और लक्षित हत्याओं के लिए जाना जाता था। हालांकि, अब पूर्वोत्तर की तकदीर और तस्वीर बदल चुकी है। आज पूर्वोत्तर शांति और स्थिरता के लिए जाना जाता है। कांग्रेस ने पूर्वोत्तर को एटीएम बना दिया। पैसा कमाओ और भ्रष्ट आचरण को होने दो। पीएम मोदी देश के पहले ऐसे प्रधानमंत्री हैं, जिन्होंने करीब 50 बार पूर्वोत्तर का दौरा किया। इससे पता चलता है कि उन्होंने इस क्षेत्र को प्राथमिकता दी और इसे मुख्य धारा में लाने में मदद की।
इससे पहले पीएम मोदी ने ट्वीट करके कहा कि उन सभी का आभारी हूं जिन्होंने समर्थन किया है। @BJP4मेघालय विधानसभा चुनावों में। हम मेघालय के विकास पथ को बढ़ाने के लिए कड़ी मेहनत करते रहेंगे और राज्य के लोगों को सशक्त बनाने पर ध्यान केंद्रित करेंगे। मैं अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं का भी उनके द्वारा किए गए प्रयास के लिए आभारी हूं।
#WATCH | PM Narendra Modi at BJP headquaters in Delhi after the Assembly polls results of the three northeastern states, Tripura, Nagaland and Meghalaya. pic.twitter.com/UBf5KsJJdf
— ANI (@ANI) March 2, 2023
On behalf of our karyakartas, I welcome and congratulate PM Modi ji on BJP's splendid performance in the northeast elections.
- Shri @JPNadda pic.twitter.com/vlh4jpSkbC
— BJP (@BJP4India) March 2, 2023
𝐕𝐢𝐜𝐭𝐨𝐫𝐲 𝐜𝐞𝐥𝐞𝐛𝐫𝐚𝐭𝐢𝐨𝐧𝐬 𝐚𝐭 𝐁𝐉𝐏 𝐡𝐞𝐚𝐝𝐪𝐮𝐚𝐫𝐭𝐞𝐫𝐬 𝐢𝐧 𝐍𝐞𝐰 𝐃𝐞𝐥𝐡𝐢. https://t.co/tul7JlR5IC
— BJP (@BJP4India) March 2, 2023
Grateful to all those who have supported @BJP4Meghalaya in the Assembly polls. We will keep working hard to enhance the development trajectory of Meghalaya and focus on empowering the people of the state. I am also thankful to our party workers for the effort they put.
— Narendra Modi (@narendramodi) March 2, 2023
Heartfelt thanks to the people of Tripura, Nagaland and Meghalaya for their conviction in the BJP! pic.twitter.com/IQ5JYu9udK
— BJP (@BJP4India) March 2, 2023
Congratulations to @BJP4Nagaland , State President Shri @AlongImna , Deputy CM Shri @YanthungoPatton & our industrious karyakartas for this win. We remain committed to fulfilling our promises & working towards the inclusive development of Nagaland, and all its citizens.
— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) March 2, 2023
I thank the people of Nagaland from the bottom of my heart for choosing peace and progress by re-electing the PM Modi-led NDA back in power.
The duo of PM @narendramodi and CM @Neiphiu_Rio will continue to advance peace & development in the state and fulfil people’s aspirations.
— Amit Shah (@AmitShah) March 2, 2023
BJP National President Shri @JPNadda addresses party karyakartas at BJP headquarters in New Delhi.
Watch LIVE at https://t.co/Pd6LnULIgH pic.twitter.com/4Och2wcla6
— BJP (@BJP4India) March 2, 2023