Small Saving Schemes: पोस्ट ऑफिस की बचत योजनाएं निवेश के लिए बेहतर विकल्प है। इसमें रिटर्न और सिक्योरिटी की गारंटी रहती है। यहां निवेश में किसी प्रकार का जोखिम नहीं है। इन योजनाओं में ब्याज दरें तिमाही आधार पर तय होती है। यानी ग्राहकों को पता रहता है कि कब और कितना ब्याज मिलेगा। यदि आप सेविंग स्कीम में निवेश करना चाहते हैं, तो पोस्ट ऑफिस की बचत स्कीम एक अच्छ ऑप्शन है। जहां इन्वेस्टमेंट कर आप अपना भविष्य सिक्योर कर सकते हैं।
नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट
पोस्ट ऑफिस की इस योजना में वार्षिक 6.8 फीसदी का ब्याज मिलता है। नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट स्कीम में गारंटीड रिटर्न मिलता है। इसकी अवधि पांच वर्ष होती है। इसमें न्यूनतम 100 रुपए का निवेश कर सकते है, जबकि अधिकतम की कोई सीमा नहीं है। इस योजना में आयकर अधिनियम के धारा 80सी के तहत टैक्स में छूट मिलती है।
सुकन्या समृद्धि योजना
सुकन्या समृद्धि योजना डाकघर की शानदार स्कीम है, जो बेटियों के बेहतर भविष्य के लिए है। 10 वर्ष से कम उम्र के बेटी के नाम पर खाता पोस्ट ऑफिस या बैंक में खुलवा सकते है। इस स्कीम में 7.6 फीसदी का सालाना ब्याज मिलता है।
सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम
बुजुर्गों के लिए सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम एक शानदान योजना है। इस स्कीम में ब्याज की दर वार्षिक 7.4 प्रतिशत है। योजना का मैच्योरिटी अवधि 5 वर्ष है। इसमें अधिकतम 15 लाख रुपए का निवेश किया जा सकता है। इस योजना के तहत 60 या उससे ज्यादा आयु के लोग अकाउंट खुलवा सकते हैं।
PF News: आपके ईपीएफ खाते में है कितना पैसा, इन 4 तरीकों से कर सकते हैं चेक
किसान विकास पत्र
डाकघर के किसान विकास पत्र में निवेश करने पर सालाना 6.9 प्रतिशत ब्याज मिलता है। इस योजना की परिपक्वता अवधि 14 माह है। इसमें निवेश की न्यूनतम रकम एक हजार और अधिकतम की कोई सीमा नहीं है।