PMGKAY: PM मोदी की इस योजना में मिलता है मुफ्त अनाज, ऐसे जोड़ें परिवार के सदस्य का नाम
PMGKAY प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत प्रति व्यक्ति 5 किलो अनाज मुफ्त दिया जाता है।
By Sandeep Chourey
Edited By: Sandeep Chourey
Publish Date: Fri, 07 Jul 2023 08:53:35 AM (IST)
Updated Date: Fri, 07 Jul 2023 09:33:23 AM (IST)
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (PMGKAY) PMGKAY। केंद्र सरकार ने गरीबों की खाद्य सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (PMGKAY) चला रही है। प्रधानमंत्री मोदी की इस महत्वाकांक्षी योजना के तहत गरीब परिवार के व्यक्ति को राशन कार्ड के जरिए मुफ्त अनाज दिया जाता है। प्रति व्यक्ति के आधार पर PMGKAY में अनाज मुफ्त दिया जाता है, ऐसे में यदि आप राशन कार्ड में किसी व्यक्ति का नाम दर्ज कराना चाहते हैं तो यहां इस बारे में विस्तार से जान सकते हैं -
हर माह मिलता है 5 किलो मुफ्त अनाज
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत प्रति व्यक्ति 5 किलो अनाज मुफ्त दिया जाता है। यदि किसी परिवार में माता-पिता और 2 बच्चों के साथ कुल 4 सदस्य है तो योजना के मुताबिक परिवार को 20 किलो अनाज मुफ्त दिया जाएगा।
ऐसे जोड़ें नए सदस्य का नाम
ऑफलाइन प्रक्रिया
राशन कार्ड में नए सदस्य का नाम जुड़वाने के लिए इलाके के राशन कोटेदार, BLO, ग्राम सचिव, वार्ड पार्षद में से किसी के भी पास आधार कार्ड, राशन कार्ड समेत जरूरी दस्तावेज के साथ आवेदन कर सकते है। साथ ही SDM या ब्लॉक ऑफिस में भी आवेदन कर सकते हैं। यहां दस्तावेज की जांच के बाद आपका नाम राशन कार्ड में जोड़ दिया जाएगा.
ऑनलाइन प्रक्रिया
- PMGKAY में नए सदस्य का नाम जोड़ने के लिए अपने राज्य की खाद्य आपूर्ति विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। - यहां सबसे पहले अपनी लॉगिन आईडी बना कर लॉगइन करें.
- होम पेज पर ही आपको नए सदस्य को जोड़ने का विकल्प मिलेगा। इस पर क्लिक करें।
- एक नया फॉर्म खुल जाएगा, जिसमें नए सदस्य के बारे में पूरी जानकारी भरें।
- साथ में सभी जरूरी दस्तावेजों की सॉफ्ट कॉपी अपलोड करें।
- आखिर में एक रजिस्ट्रेशन नंबर मिलेगा, जिससे आप आवेदन की स्थिति ट्रैक कर सकेंगे।
- जांच में सभी दस्तावेज सही होते हैं तो राशन कार्ड डाक के जरिए घर आएगा।
योजना के लिए 2 लाख करोड़ का प्रावधान
गौरतलब है कि वित्त मंत्री ने बजट 2023-24 में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के लिए बजट में कुल 2 लाख करोड़ रुपए को मंजूरी दी है। केंद्रीय वित्त मंत्री ने बजट 2023-24 में बताया था कि सभी अंत्योदय और प्राथमिकता परिवारों को इस योजना के तहत 1 वर्ष के लिए मुफ्त खाद्यान्न की आपूर्ति सुनिश्चित की गई है। देश के करीब 80 करोड़ से अधिक गरीब वर्ग के लोगों को हर माह इस योजना के तहत मुफ्त राशन मिलता है।