नई दुनिया डेस्क, इंदौर। केंद्र सरकार बिजनेस बढ़ाने के लिए व्यापारियों का काफी ज्यादा प्रोत्साहित कर रही है और इसके लिए कई योजनाएं भी चला रही है। ऐसे में व्यापार को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार की ओर से चलाई जाने वाली PMFME Scheme काफी सुर्खियों में है। इस स्कीम के तहत खाद्य प्रसंस्करण मंत्रालय फूड प्रॉसेसिंग सेक्टर की छोटी यूनिट्स को प्रोत्साहित करने से लिए 10 लाख रुपये तक का लोन दे रही है। PMFME Scheme का लाभ पाने के लिए आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है।
PMFME Scheme योजना के तहत लोन लेने पर सरकार हितग्राही को 35 फीसदी तक की सब्सिडी भी देती है। आपको बताया दें कि PMFME Scheme (PM FORMALISATION OF MICRO FOOD PROCESSING ENTERPRISES SCHEME) के नाम से जानी जाती है। इस योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है और हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं।
PMFME Scheme से फूड सेक्टर को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है। इस क्षेत्र की कंपनियों को इस योजना से बिजनेस बढ़ाने के लिए काफी मदद मिलेगी। PMFME Scheme के तहत केंद्र सरकार 10,000 करोड़ रुपए का प्रावधन किया है। साल 2025 तक क्रेडिट लिंक्ड सब्सिडी के माध्यम से 2 लाख माइक्रो फूड प्रोसेसिंग इंडस्ट्री की स्थापना और उन्हे अपग्रेड के लिए वित्तीय मदद का प्लान तैयार किया है। जो भी व्यापारी फूड प्रोसेसिंग यूनिट डालने के लिए वित्तीय मदद पाने चाहते हैं तो ऑफिशियल वेबसाइट http://pmfme.mofpi.gov.in पर विस्तृत जानकारी हासिल कर सकते हैं।