PM Kisan Samman Nidhi: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को पीएम-किसान सम्मान निधि की 13वीं किश्तजारी कर दी है। इसके तहत देशभर के 8 करोड़ से ज्यादा किसानों के अकाउंट में 16,800 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए गए। पीएम मोदी ने कर्नाटक के बेलगावी में आयोजित एक समारोह में पीएम-किसान निधि की 13वीं किश्त जारी की। किसानों को इसका लंबे समय से इंतजार था. होली के पहले इस किश्त के जारी होने से किसानों को त्योहार के मौके पर शानदार गिफ्ट मिल गया है। आपको बता दें कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत 11वीं और 12वीं किश्त पिछले साल मई और अक्टूबर में दी गई थी।
🎥 PM @narendramodi releases the 13th instalment amount of about Rs. 16,000 crores under the Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi (#PMKISAN)
Under the scheme, eligible farmer families are provided a benefit of Rs. 6000 per year in three equal instalments of Rs. 2000 each pic.twitter.com/3P2ZacXqiU
— PIB India (@PIB_India) February 27, 2023
पीएम किसान सम्मान निधि के तहत किसानों को हर साल 6000 रुपये दिए जाते हैं। इसमें किसानों को साल भर में 3 किश्तों में यानी हर 4 महीने में राशि मुहैया कराई जाती है। हर किश्त में 2000 रुपये दिए जाते हैं। 13वीं किश्त जारी करते समय पीएम मोदी के साथ केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर और मंत्रालय के सचिव श्री मनोज आहूजा मौजूद थे।
पीएम-किसान निधि योजना की शुरुआत वर्ष 2019 में हुई थी। योजना का उद्देश्य देश के सभी भूमिधारक किसान परिवारों को खेती योग्य भूमि के साथ निर्धारित मापदंडों के अधीन वित्तीय मदद देना है। योजना के तहत अब तक कुल 11 करोड़ से अधिक किसान परिवारों को 2.25 लाख करोड़ रुपये वितरित किए जा चुके हैं। योजना का लाभ लेने वालों में तीन करोड़ से अधिक महिला किसान भी शामिल हैं, जिन्हें 53,600 करोड़ रुपये से अधिक की मदद दी गई।