डिजिटल डेस्क, इंदौर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार शपथ लेने के बाद पहली बार अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी जाने वाले हैं। वह 18 जून को वाराणसी पहुंचकर पीएम किसान योजना की 17वीं किस्त जारी करेंगे। इस दौरान 9.26 करोड़ किसानों के खाते में 20 हजार करोड़ रुपए की राशि पहुंचेगी।
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि पीएम मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद पहला कार्यक्रम वाराणसी में होने जा रहा है। पीएम मोदी ने पिछले 10 सालों में किसानों के लिए बहुत कुछ किया है। उनकी प्राथमिकता से हमेशा किसान रहे हैं। वह वाराणसी में किसानों के बैंक खाते में सिंगल क्लिक से पीएम-किसान सम्मान निधि की राशि प्रदान करेंगे।
#WATCH | Delhi: Union Minister Shivraj Singh Chouhan says, "...PM Modi has one more resolution, 'Lakhpati Didi'. We have a goal to make 3 crore 'Lakhpati Didi', one dimension of it is 'Krishi Sakhi'. We have trained women so that they can help the farmers with agriculture... We… pic.twitter.com/nPKpphXQ3E
— ANI (@ANI) June 15, 2024
पीएम मोदी इस दौरान स्वयं सहायता समूहों के 30 हजार से अधिक सदस्यों के लिए प्रमाण पत्र जारी करेंगे। इन सभी सदस्यों को कृषि सखियों के तौर पर प्रशिक्षण दिया गया था। इसके बाद वह किसानों की खेती में मदद कर पाएंगी।
पीएम मोदी वाराणसी में शपथ लेने के बाद पहली बार पहुंच रहे हैं। इस दौरान उनके साथ उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्य के कई मंत्री भी शामिल होंगे।