PM Modi Ram Mandir: प्रमोद कृष्णम बोले - 'मोदी ना होते तो अयोध्या में राम मंदिर नहीं बन पाता'
जब से कांग्रेस ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के निमंत्रण ठुकराया है, तब से प्रमोद कृष्णम् मुखर हैं।
By Arvind Dubey
Edited By: Arvind Dubey
Publish Date: Mon, 22 Jan 2024 11:49:40 AM (IST)
Updated Date: Mon, 22 Jan 2024 11:49:40 AM (IST)
राम मंदिर निर्माण का श्रेय नरेंद्र मोदी को दिया जा रहा ह। HighLights
- राम मंदिर मुद्दे पर कांग्रेस की फजीहत जारी
- प्रमोद कृष्णम ने पार्टी लाइन से हटकर दिया बयान
- पहले भी विपक्षी नेताओं को दे चुके हैं नसीहत
एजेंसी, अयोध्या। कांग्रेस ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने से इनकार कर दिया। इससे उन कांग्रेस नेताओं की फजीहत हो गई, जो खुद को सनातनी और राम भक्त बताते आए हैं। इस बीच, पार्टी प्रवक्ता आचार्य प्रमोद कृष्णम् ने बड़ा बयान दिया है।
अपनी ही पार्टी की आलोचना करते हुए उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस अक्सर ‘मंदिर वहीं बनाएंगे, पर तारीख नहीं बताएंगे’ कहकर भाजपा पर निशाना साधती थी। अब मंदिर भी बन गया है और तारीख सामने है जब प्राण प्रतिष्ठा हो रही है।
जब से कांग्रेस ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के निमंत्रण ठुकराया है, तब से प्रमोद कृष्णम् मुखर हैं। वे कई बार विपक्षी नेताओं को संदेश दे चुके हैं कि मोदी का विरोध करें, पर राम का विरोध न करें। भाजपा का विरोध करें, लेकिन राष्ट्र का विरोध न करें।