आशुतोष झा, नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2024 के लिए प्रचार जारी है और इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दैनिक जागरण के साथ एक खास इंटरव्यू में कई मुद्दों पर अपनी बात विस्तार से रखी है। इंटरव्यू में पीएम मोदी ने कहा कि हमारे पास 10 वर्षों का ट्रैक रिकॉर्ड है और साथ ही अगले 25 सालों का विजन भी है। उन्होंने कहा कि हमने आने वाले 5 सालों और शुरुआती 100 दिनों का रोडमैप भी तैयार किया है। पीएम मोदी ने विपक्ष को घेरते हुए कहा कि न तो उनके पास काम का कोई ट्रैक रिकॉर्ड है और न ही कोई विजन है।
प्रधानमंत्री मोदी से जब सवाल किया गया कि सरकार की योजनाओं से अल्पसंख्यक वर्ग के गरीब भी लाभान्वित हुए हैं, लेकिन फिर भी ऐसा दावा किया जाता है कि मुस्लिम समुदाय भाजपा से दूर दिखता है? आखिर ऐसा क्यों कहा जाता है। इस सवाल के जवाब में पीएम मोदी ने कहा कि हमारी सरकार के लिए देश के सभी नागरिक, सभी वर्ग बराबर हैं। हमारी सरकार ने सभी के लिए काम किया है। पीएम मोदी ने कहा कि हमारा विरोध तुष्टीकरण से है, बाकी हमारा तो मूल मंत्र ही ये है कि ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका प्रयास और सबका विश्वास’।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हम देश के नागरिकों में किसी भी तरह का भेदभाव नहीं करते हैं। जहां पर वोट का सवाल है, हमने 2014 के लोकसभा चुनाव में रिकॉर्ड सीटें जीतीं थी और इसके बाद साल 2019 के लोकसभा चुनाव में भी हमारी सीटों की संख्या और वोट प्रतिशत में काफी बढ़ोतरी हुई थी। अब आप 2024 के चुनाव में भी देखेंगे कि हमारा मत प्रतिशत और सीटें पहले से बेहतर होगा। किसी पार्टी का इतना वोट शेयर और सीट शेयर बढ़ता है तो यह समाज के सभी वर्गों, सभी पंथों का समर्थन के कारण ही बढ़ता है। सभी के समर्थन के बगैर ये संभव नहीं है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मैं पूरे विश्वास के साथ कह सकता हूं कि मुस्लिम समाज का भी वोट भी भाजपा को बढ़ा है।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हमने तीन तलाक की कुप्रथा को खत्म किया। इससे मुस्लिम माताओं-बहनों को ही सुरक्षा मिलने के साथ परिवार को भी बड़ी राहत मिली है। हज यात्रा में भी हमने VVIP के नाम पर जो घालमेल होता था, उस रोक लगाई। सरकार ने बगैर मेहरम हज यात्रा की व्यवस्था बनाई। हमारी सरकार ने योजनाएं धर्म के आधार पर नहीं बनाई। बीते 10 वर्षों में केंद्र सरकार की योजनाओं के कारण मुस्लिम समाज के लोगों का जीवन काफी सकारात्मक बदलाव आया है। यह बात खुद मुस्लिम समुदाय के लोग महसूस करते हैं।