आशुतोष झा, नई दिल्ली (PM Modi Dainik Jagran Interview)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दैनिक जागरण को दिए इंटरव्यू में दावा किया कि इस बार लोकसभा चुनाव के नतीजे सबको चौंका देंगे। बकौल पीएम मोदी, दक्षिण भारत में भाजपा को अभूतपूर्व समर्थन मिल रहा है। दक्षिण भारत में नंबर 1 पार्टी रहेगी। इस बार भाजपा और दूसरे दलों में अंतर बहुत बड़ा होगा।
10 साल में अपने काम से संतुष्ट है या नहीं, इस सवाल के जवाब पर पीएम मोदी ने कहा,
सबसे पहले तो मुझे लगता है कि सबसे बड़ा काम यह हुआ है कि हम लोगों के जीवन स्तर में सुधार ला सके हैं। जो गरीब थे जिनका सरकार से, सिस्टम से विश्वास उठ गया था, हमने उनका भरोसा जीता है। पहले जो सोच थी कि यहां तो भ्रष्टाचार ही रहने वाला है, गरीब की कोई नहीं सुनेगा, इसमें बदलाव हुआ है। आज सिस्टम ज्यादा जवाबदेह है।
पाीएम मोदी ने कहा, जहां तक संतुष्ट होने की बात है तो मैं संतुष्टि में विश्वास नहीं करता हूं, मैं अपने लिए नए लक्ष्य बनाता हूं और प्रयास करता हूं। एक तरह से संतुष्ट ना होना मुझे ताकत देता है जिससे मैं और ज्यादा मेहनत कर सकूं और ज्यादा काम कर सकूं।
विपक्षी दलों के गठबंधन इंडी अलायंस पर पीएम मोदी ने कहा, इंडी एलायंस जैसी चीज कुछ देश में है नहीं। पश्चिम बंगाल अलग-अलग लड़ रहे हैं। यूपी में दो लड़कों की फिल्म पिछली बार फ्लॉप हो चुकी है। अब बसपा इनके गठबंधन से अलग लड़ रही है। जब साथ लड़े थे तो भी हारे थे और आज अलग लड़ रहे हैं तो भी हारेंगे।