PM Kisan Yojana। केंद्र सरकार की ओर से शुरू की गई किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों के खातों में अभी तक 14 किस्त जमा हो चुकी है और अब किसान भाई 15 किस्त का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। जिन किसानों ने अभी तक E-KYC के साथ-साथ अन्य दस्तावेज अपडेट नहीं कराए हैं, उनके खाते में किसान सम्मान निधि की 15 किस्त नहीं जमा की जाएगी। यदि आप भी सूची में अपना नाम चेक करना चाहते हैं तो pmkisan.gov.in पर जाकर देख सकते हैं कि कहीं उनका नाम सूची से बाहर तो नहीं कर दिया गया है।
किसानों को किसान सम्मान निधि की 15वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार है। केंद्र सरकार ने अभी तक इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन यह संभावना जताई जा रही है कि 15वीं किस्त ने राशि किसानों के बैंक खाते में नवंबर के आखिरी सप्ताह में जमा की जा सकती है।
आपको बता दें कि किसान सम्मान योजना किसानों के हित में शुरू की गई मोदी सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है। इस योजना के तहत किसानों को एक साल में 3 बार 2-2 हजार रुपए की आर्थिक मदद मिलती है। एक साल की अवधि में हितग्राही किसानों के खाते में 6 हजार रुपए जमा किए जाते हैं।
PM Kisan Yojana से जुड़ी आधिकारिक वेबसाइट के https://pmkisan.gov.in के मुताबिक 15वीं किस्त का लाभ सिर्फ ऐसे किसानों को ही मिलेगा, जिन्होंने भूमि विवरण पोर्टल पर अपलोड कर दिया है और साथ में इसका E-केवाईसी करा लिया है। इसके अलावा बैंक खाते को भी आधार कार्ड से लिंक कर दिया गया हो। इनमें भी एक भी प्रक्रिया यदि पूरी नहीं होगी तो किसान के खाते में 15वीं किस्त जमा नहीं की जाएगी।